इंदौर की झांकी परंपरा, जहां देवी-देवताओं से लेकर मोटू-पतलू तक सब दिखेगा

इंदौर की 102 साल पुरानी झांकी परंपरा शहर की शान है, जो हर साल लोगों को जोड़ती है। इस साल 28 झांकियों में देवी-देवताओं से लेकर 'ऑपरेशन सिंदूर' और मोटू-पतलू तक, कई मनमोहक झांकियों का भव्य रूप में प्रदर्शन किया जाएगा।

author-image
thesootr
New Update
Aman vaishnav (11)
अनंत चतुर्दशी चल समारोह इंदौर गणेश विसर्जन इंदौर में गणेश विसर्जन