इंदौर में शाहरुख-दीपिका का पुतला जलाया, पोस्टर को जूतों से पीटा, कहा- बेशरम रंग हिंदू धर्म का अपमान, फिल्म पठान बैन करें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
इंदौर में शाहरुख-दीपिका का पुतला जलाया, पोस्टर को जूतों से पीटा, कहा- बेशरम रंग हिंदू धर्म का अपमान, फिल्म पठान बैन करें

INDORE. शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल हो गया है। 15 दिसंबर को इंदौर में भीम शिवाजी ग्रुप ने पठान को लेकर प्रदर्शन किया। शाहरुख और दीपिका का पुतला जलाया और पोस्टर को जूतों से पीटा। सरकार से फिल्म को मध्य प्रदेश के साथ देश में भी बैन करने की मांग की गई है। इससे पहले 14 दिसंबर को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म में दीपिका के कॉस्ट्यूम को लेकर आपत्ति जताई थी। 



भगवा रंग को बेशरम कहना हिंदू धर्म का अपमान- भीम शिवाजी ग्रुप



भीम शिवाजी ग्रुप ने 15 दिसंबर को इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। ग्रुप के पदाधिकारी योगेश ठाकुर के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म पठान में दीपिका एक गाने में नाम मात्र के कपड़े पहने हुए हैं। एक्ट्रेस ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए है। गाने में बेशरम रंग का शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इसी को लेकर हमने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला दहन किया है। भगवा रंग को बेशरम रंग कहना हिंदू धर्म का अपमानित करने जैसा है। हम सभी इस विरोध का करते हैं। इंदौर तो क्या, मध्य प्रदेश और देश में हम इस फिल्म का विरोध करते रहेंगे। भगवा रंग को बेशरम रंग कहना दूषित मानसिकता दिखाता है। हमारी मांग है कि मध्य प्रदेश और पूरे देश में इस फिल्म को बैन किया जाना चाहिए। 







publive-image

शाहरुख की फिल्म पठान रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। इंदौर में पोस्टर को जूतों से पीटते लोग।




नरोत्तम पहले ही बोल चुके- प्रदेश में फिल्म को लेकर विचार करेंगे



14 दिसंबर को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बेशरम रंग गाने को लेकर बयान सामने आया। उन्होंने इस गाने को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि गाने के सीन और पहनावे को ठीक नहीं किया गया तो एमपी में इस फिल्म की रिलीज को लेकर विचार किया जाएगा।






दरअसल, बेशर्म रंग गाने में दीपिका की भगवा रंग की बिकनी पहनने से लोग आहत हो रहे हैं। दीपिका के इन लुक्स को कई यूजर्स ने नग्न बताया है। वह उनके पहनावे पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - बेशर्म लोग, अब यह पारिवारिक सिनेमा नहीं रह गया है।



(इनपुट- योगेश राठौर)

 


MP News शाहरुख खान फिल्म पठान Shahrukh Khan Film Pathan Film Pathan in Controversy Film Pathan demands Ban Beshram Rang song Deepika Costume Controversy फिल्म पठान विवादों में फिल्म पठान पर बैन की मांग बेशरम रंग दीपिका कॉस्ट्यूम विवाद एंमपी न्यूज