इरफान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर रिलीज होगी आखिरी इंटरनेशनल लेवल फिल्म, आज ट्रेलर होगा जारी, साथ में वहीदा रहमान आएंगी नजर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इरफान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर रिलीज होगी आखिरी इंटरनेशनल लेवल फिल्म, आज ट्रेलर होगा जारी, साथ में  वहीदा रहमान आएंगी नजर

MUMBAI. इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं। 29 अप्रैल, 2020 को कैंसर के कारण इरफान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल 28 अप्रैल को इरफान की आखिरी इंटरनेशनल लेवल फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स रिलीज होने वाली है। फैंस इरफान की इस फिल्म को देखने के लिए बेताव है। द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स Swiss-French-Singaporean और राजस्थानी भाषा में बनी थी, इसलिए एक्टर के फैंस के लिए इसे फिर से हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया जा रहा है।




View this post on Instagram

A post shared by Babil (@babil.i.k)



इरफान के बेटे ने शेयर किया पोस्टर



दरअसल इरफान के बेटे बाबिल ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा- प्यार, धोखा और एक गाना. हैशटैग के साथ लिखा- द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन। इसी के साथ उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 19 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। जबकि 28 अप्रैल को फिल्म थियेटर्स में रिलीज होगी। वहीं द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' के डायरेक्टर जीशान अहमद ने बताया है कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि उनका नाम इस फिल्म के सह-निर्माता और फिल्म के एक प्रेजेंटर के रूप में जुड़ा है। जीशान ने आगे बताया कि हमें खुशी है कि इरफान खान की एक फिल्म आखिरी ऑनस्क्रीन मौजूदगी जल्द ही देश भर के सिनेमाघरों में फैंस को देखने को मिलेगी।



ये खबर भी पढ़िए....






आज रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर



इरफान की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' का ट्रेलर आज रिलीज होगा। जबकि उनकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर उनकी फिल्म रिलीज होगी। फिल्म में इरफान के अलावा गोलशिफतेह फराहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोरा नजर आएंगे। द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन में इरफान खान ने एक ऊंट व्यापारी का रोल प्ले करेंगे। बता दें, द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स फिल्म 2017 में रिलीज हो चुकी है। लेकिन ये फिल्म Swiss-French-Singaporean और राजस्थानी भाषा में बनी थी, इसलिए एक्टर के फैंस के लिए इसे फिर से हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया जा रहा है। इरफान की फिल्म जल्द ही देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।



फिल्म की कहानी



फिल्म की कहानी नूरां नाम की एक लड़की की है, जो अपनी दादी से प्राचीन हीलिंग आर्ट स्कॉर्पियन सिंगिंग सीख रही है। इरफान एक ऊंट बेचने वाले बने हैं, जिसे नूरां से प्यार हो जाता है। बता दें, मार्च 2018 में इरफान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और ठीक होने के बाद अप्रैल 2019 में भारत लौटे। वापसी के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग राजस्थान में शुरू की और फिर आगे के शेड्यूल के लिए लंदन चले गए थे, जहां वे डॉक्टर्स के संपर्क में भी रहे। लेकिन अप्रैल 2020 में उनका निधन हो गया।


Irrfan Khan द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स इरफान इंटरनेशनल लेवल फिल्म इरफान तीसरी डेथ एनिवर्सरी वाहिदा रहमान इरफान  खान The Song Of Scorpions Irrfan International Level Film Irrfan 3rd Death Anniversary Waheeda Rehman