राजनीति में आएंगी कंगना?: एक्ट्रेस बोलीं- लोग सपोर्ट करेंगे तो यकीनन पॉलिटिक्स में आऊंगी

author-image
एडिट
New Update
राजनीति में आएंगी कंगना?: एक्ट्रेस बोलीं- लोग सपोर्ट करेंगे तो यकीनन पॉलिटिक्स में आऊंगी

जयललिता(Jayalalitha) और स्मृति ईरानी(Smriti Irani) की तरह कंगना रनौत की भी फिल्मों से राजनीति में एंट्री की खबरें सामने आने लगीं हैं। कंगना(Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फिल्म में कंगना ने तमिलनाडु की दिवंगत मुंख्यमंत्री जयललिता का फिल्मों से राजनीति तक के सफर को दिखाया है। कंगना की जयललिता पर बनीं बायोपिक थलाइवी 10 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। ऐसे में कंगना ने अपनी राजनीति पारी शुरू करने को लेकर भी इशारा किया।

लोग अगर मुझे पसंद करेंगे तो....

‘थलाइवी’ की रिलीज से पहले कंगना से पूछा गया कि क्या ये फिल्म किसी भी तरह से उनके राजनीति में आने का रास्ता है? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म कई मल्टीप्लेक्स में हिंदी में रिलीज नहीं होगी, मल्टीप्लेक्स ने हमेशा प्रोड्यूसर्स को परेशान करने की कोशिश की है। मैं एक नेशनलिस्ट हूं, देश के बारे में बात करती हूं इसलिए नहीं कि मैं एक पॉलिटीशियन हूं, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं देश की नागरिक हूं। अब रही राजनीति में आने की बात तो अभी मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर खुश हूं, लेकिन अगर कल को लोग मुझे पसंद करेंगे और मुझे सपोर्ट करेंगे, तो यकीनन में पॉलिटिक्स में आना पसंद करूंगी।

कंगना ने अपनी फिल्म के बारे में बताया

इसके अलावा कंगना ने अपनी फिल्म के बारे में कहा कि ‘थलाइवी’ में उस व्यक्ति को दर्शाया गया है, जिनके लिए कभी नहीं सोचा गया होगा कि वो(जयललीता) राजनेता बनेंगी। वे न केवल मुख्यमंत्री बनीं बल्कि उन्होंने कई चुनाव भी जीते। और राजनीति में उनके गुरु (एमजीआर) ने हमेशा उनका समर्थन किया। साथ ही कंगना ने कहा कि यह फिल्म दिखाती है कि कैसे उस समय पुरुष भी एक महिला के जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहायक होते हैं।

Kangana Ranaut kangana in politics jayalalita death smriti iraani with kangana लोग सपोर्ट करेंगे जयललीता राजनेता बनेंगी thalaivi movie aa gyi multiplex me movie nhi hogi release