सिद्धार्थ-कियारा करेंगे शादी?: एक्टर बोले- शादी सही समय पर और सही तरह से होनी चाहिए

author-image
एडिट
New Update
सिद्धार्थ-कियारा करेंगे शादी?: एक्टर बोले- शादी सही समय पर और सही तरह से होनी चाहिए

सिद्धार्थ मल्होत्रा(Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी(Kiara Advani) की फिल्म शेरशाह(Shershah) से सुपरहिट हुई जोड़ी चर्चा में है। सिद्धार्थ और कियारा के अफेयर की खबरें भी बनी हुई हैं। दोनों को अक्सर स्पॉट किया जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में भी बात की।

शादी ज्यादा लेट भी नहीं करनी चाहिए...

सिद्धार्थ से जब पूछा गया कि वो शादी कब करेंगे, तो एक्टर ने जवाब में कहा कि मुझे नहीं पता, मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं। शादी कब करेंगे से ज्यादा यह मायने रखता है कि शादी किससे होगी। तो शादी जब भी और जिससे भी होगी, मैं जरूर बताऊंगा। सिद्धार्थ ने आगे कहा कि ऐसा कोई टाइमलाइन नहीं है। मेरा मानना है कि शादी सही समय पर और सही तरह से होनी चाहिए। ज्यादा जल्दी या फिर ज्यादा लेट भी नहीं करनी चाहिए।

लव स्टोरी!

साथ ही सिद्धार्थ से जब पूछा गया कि कियारा की एक क्वॉलिटी जो उन्हें पसंद है और एक क्वॉलिटी जो वो उन्में बदलना चाहते हैं। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एक चीज जो मुझे कियारा के बारे में पसंद है, ऑफ-कैमरा वो एकदम अलग हैं। उन्हें देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि वो एक्ट्रेस हैं। वो बहुत ही रेग्युलर और नॉर्मल हैं और मुझे उनकी यह क्वॉलिटी बहुत पसंद है। मैं खुद भी बहुत रेग्युलर सा हूं। यह बहुत ही कूल और ईजी है। सिद्धार्थ ने आगे बताया कि कियारा कि मेरे साथ कोई लव स्टोरी नहीं है, यह मैं बदलना चाहूंगा। सिद्धार्थ ने फिर तुरंत ही कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि कियारा उनके साथ एक लव स्टोरी फिल्म में काम करें।

siddharth malhotra and kiara advani love story kiara advani likes siddharth malhotra siddharth malhotra ki shadi kisse hogi kab hogi shadi siddharth and kiara chemistry siddhath malhotra getting married to kiara?