रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म जेलर में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ, मूवी से जग्गू दादा का फर्स्ट लुक वायरल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म जेलर में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ, मूवी से जग्गू दादा का फर्स्ट लुक वायरल

MUMBAI. सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म जेलर में जैकी श्रॉफ भी हैं। बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी उनके साथ एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के प्रॉड्यूसर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। फिल्म से एक्टर जैकी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें वह दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। 



मूवी से जग्गू दादा का फर्स्ट लुक



सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक सामने आया  है। इस लुक में जैकी खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिल्म को नेल्सन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया हैं। जबकि फिल्म को सन पिक्चर्स प्रॉड्यूस कर रहे हैं। टीम ने सोशल मीडिया पर जेलर के सेट से एक फोटो शेयर किया है। फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- जेलर के सेट से जैकी श्रॉफ का पहला लुक।




— Sun Pictures (@sunpictures) February 5, 2023



ये खबर भी पढ़िए...






पहले भी साथ में आ चुके हैं दोनों नजर



फिल्म जेलर में रजनीकांत और जैकी श्रॉफ के अलावा राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू और मलयाली एक्टर विनायकन दिखाई देंगे। तमिल भाषा में बन रही इस फिल्म को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। बता दें ये पहली बार नहीं है जब रजनीकांत और जैकी साथ में नजर आएं हो। इससे पहले भी वह कोचादैयां: द लेजेंड और उत्तर दक्षिण में दिखाई दिए थे। रजनीकांत इस फिल्म के साथ 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले 2021 में फिल्म Annaatthe में नजर आए थे। 

 


रजनीकांत की फिल्म जेलर Jackie look from Jailer goes viral Jackie-Rajinikanth in Jailer Jackie Shroff seen in Jailer Film Jailer rajinikanth film jailer जेलर से जैकी का लुक वायरल जेलर में जैकी-रजनीकांत जेलर में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ फिल्म जेलर