मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मिली विदेश जाने की परमिशन, अब अबूधाबी-इटली की यात्रा कर सकेंगी 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मिली विदेश जाने की परमिशन, अब अबूधाबी-इटली की यात्रा कर सकेंगी 

MUMBAI. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें विदेश जाने की परमिशन दे दी है। अब एक्ट्रेस विदेश में भी यात्रा कर सकेंगी। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस 25 से 27 मई अबूधाबी और 28 मई से 12 जून तक इटली जाएंगी। बता दें, सुकेश चंद्र से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन भी आरोपी हैं।



बाहर जा सकेंगी जैकलीन



दरअसल जैकलीन 23 मई को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थी। वहां पर उन्होंने कोर्ट को बताया कि वह किसी काम से बाहर जाना चाहती है। इसलिए उन्हें विदेश जाने की मंजूरी दी जाएं। हालांकि कोर्ट ने एक्ट्रेस को बाहर जाने की मंजूरी दे दी है। बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब एक्ट्रेस ने बाहर जाने के लिए परमिशन मांगी हो। पिछले साल (2022) भी उन्होंने कोर्ट से दुबई जाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन उस वक्त कोर्ट ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया था।




— ANI (@ANI) May 23, 2023



ये खबर भी पढ़िए....






जेल में हैं सुकेश



सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्य आरोपी हैं। उनपर आरोप है कि उसने राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों से पैसे वसूलने और कथित रूप से फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया।



जैकलीन ने सुकेश से ये गिफ्ट लिए



मनी लॉन्ड्रिंग केस में कई खुलासे हुए थे। एक्ट्रेस से लगातार पूछताछ की जा रही थी। ईओडब्ल्यू ने दावा किया किया था कि सुकेश ने जैकलीन के लिए श्रीलंका में एक घर भी खरीदा था। हालांकि वो कभी उस घर में गई नहीं। बहरीन और मुंबई में भी एक-एक घर लेने के लिए सुकेश एडवांस दे चुका था। बता दें बहरीन में जैकलीन के माता-पिता रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन ने सुकेश से करोड़ो रुपए के गिफ्ट्स लिए थे। एक्ट्रेस ने उसने एक एस्पुएला नाम का  घोड़ा भी दिया था। गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉन के एक जोड़ी जूते, हीरे की 2 जोड़ी बालियां और माणिक का 1 ब्रेसलेट, 2 हेमीज ब्रेसलेट और 1 मिनी कूपर कार भी गिफ्ट की। ईडी ने कहा था कि जैकलीन को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था। इसके बावजूद वह उनके महंगे तोहफों को ले लिया करती थी। 


money laundering case Bollywood News जैकलीन को मिली विदेश जाने की परमिशन जैकलीन को मिली राहत जैकलीन फर्नांडीज मनी लॉन्ड्रिंग मामला बॉलीवुड न्यूज Jacqueline gets permission to go abroad Jacqueline gets relief Jacqueline Fernandez
Advertisment