/sootr/media/post_banners/84b8d64f883cf3e7068b62421559b39fb5300b93afff61aab91208d7d78e9ada.png)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर मानहानि मामला (Defamation Case) दर्ज है। जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मुंबई की अदालत में मामला दर्ज कराया है। इस मामले की सुनवाई आज है, जिसमें यदि कंगना मौजूद नहीं हुई तो उनके खिलाफ अरेस्ट वोरेंट भी जारी हो सकता है।
कोरोना का हवाला देकर टाला था मामला
कंगना रनौत की पिछली सुनवाई 15 सितंबर को हुई थी। उस समय जावेद अख्तर ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई के लिए पेश होना था, जो वो नहीं हो पाईं थी। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने अदालत को बताया था कि अभिनेती में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, इसलिए वे कोर्ट नहीं आ सकती हैं। इससे उन्हें छूट मिल गई थी लेकिन आज होने वाली सुनवाई में अगर कंगना अनुपस्थित रहती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होगा।
सुशांत सिंह की मौत को लेकर था विवाद
कंगना रनौत को लेकर जावेद ने एक इंटरव्यू के ऊपर मामला दर्ज किया था। जावेद ने कहा है कि उन्होंने इंटरव्यू में ऐसी बातें कही थीं, जिससे उनकी छवि पर असर पड़ सकता है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर का नाम लेते हुए उन पर कई आरोप लगाए थे। अभिनेत्री के आरोपों के बाद ही जावेद ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us