मानहानि केस: कंगना फिर कोर्ट नहीं आईं, जज बोले- अगली बार ये हुआ तो अरेस्ट वॉरंट दे देंगे

author-image
एडिट
New Update
मानहानि केस: कंगना फिर कोर्ट नहीं आईं, जज बोले- अगली बार ये हुआ तो अरेस्ट वॉरंट दे देंगे

गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर मानहानि(defamation) का केस दर्ज किया था। इस दौरान जावेद और उनकी पत्नी शबाना आजमी(Shabana Azmi) कोर्ट में मौजूद रहे। कंगना एक बार फिर सुनवाई में शामिल नहीं हुईं। उनकी इस हरकत पर कोर्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी। साथ ही अदालत ने कंगना को चेतावनी दी कि अगर वह अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश नहीं हुईं तो उनके ख‍िलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया जाएगा।

कंगना में कोविड के लक्षण

इस दौरान कंगना के वकील ने बताया कि फिल्म 'थलाइवी' प्रमोशन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनमें कोरोना के लक्षण भी दिखे। वकील ने डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट भी पेश किया। वकील ने यह भी कहा कि कंगना को कोविड टेस्ट कराना है। यदि वे यहां आएं और पॉजिटिव निकलें तो औरों को दिक्कत हो सकती है। दोनों डोज लेने के बाद भी लोग पॉजिटिव निकले हैं।

कई सुनवाई में नहीं आईं कंगना

दूसरी ओर अख्तर के वकील ने कहा कि कई बार नोटिस देने के बाद भी वो नहीं आ रही हैं। वे सात से आठ सुनवाई में नहीं आईं, जबकि इस दौरान शिकायतकर्ता जावेद अख्तर लगातार कोर्ट में आ रहे हैं। केस में जानबूझकर देरी की कोशिश की जा रही है। लिहाजा जज ने सुनवाई को 20 सितंबर तक टालने का फैसला सुनाया।

कंगना ने अख्तर पर लगाए थे कई आरोप

पिछले हफ्ते मानहानि मामले को रद्द करने की कंगना की याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। जावेद का आरोप है कि कंगना ने एक टीवी चैनल पर अख्तर की गरिमा को चोट पहुंचाने वाली बातें कहीं थी। अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिए गए उनके टीवी इंटरव्यू का जिक्र किया था। सुशांत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर का नाम लेते हुए उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस के आरोपों के बाद ही जावेद ने उनके खिलाफ एक्शन लिया था।

Kangana Ranaut preshani me kangana javed akhtar and kangana case ab kya hua kangana case ka kangana ko corona javed akhtar file case kangana pr laga defamation ka arop defamation case against kangana ranaut