लाहौर मेंं दिए बयान पर जावेद अख्तर का रिएक्शन- भारत लौटकर लगा जैसे तीसरा वर्ल्ड वॉर जीत लिया, जब यहां नहीं डरता तो वहां क्यों डरूं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
लाहौर मेंं दिए बयान पर जावेद अख्तर का रिएक्शन- भारत लौटकर लगा जैसे तीसरा वर्ल्ड वॉर जीत लिया, जब यहां नहीं डरता तो वहां क्यों डरूं

MUMBAI. गीतकार जावेद अख्तर के पाकिस्तान में 26/11 मुंबई टेरर अटैक पर दिए बयान के बाद से देशभर में उनकी वाहवाही हो रही है। लाहौर में हुए फैज़ फेस्टिवल में अख्तर ने कहा था कि इस हमले को अंजाम देने वाले लोग आपके (पाकिस्तान) मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं। ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए। जावेद के इस बयान पर पाकिस्तान अवाम ने जमकर तालियां बजाईं। बाद में यही लोग जावेद को खरी-खोटी सुनाने लगे। अब भारत में एक इवेंट में जावेद अख्तर ने पूरे मामले पर रिएक्ट किया है। उनका कहना रहा कि पाकिस्तान में जो बयान उन्होंने दिया, वह इतना बड़ा बन जाएगा, ये पता नहीं था, पर इतना जरूर है कि मैं पहले से क्लीयर था कि वहां जाकर साफगोई से चीजें कहनी थीं। 



अब पता लग रहा है कि पाकिस्तान में मेरे बयान ने खलबली मचा दी है- जावेद अख्तर



जावेद अख्तर ने कहा- मैंने भले ही स्टेटमेंट दिया हो, पर मैं अपनी बात को साफ तौर पर कहने से पीछे कभी नहीं हटा हूं। यह मामला बहुत बड़ा हो गया है। मुझे तो एम्बैरेसमेंट होने लगी है। लगता है कि अब मुझे इसके बारे में और कुछ नहीं कहना चाहिए। जब मैं भारत वापस लौटा तो मुझे लगा कि मैंने तीसरा वर्ल्ड वॉर जीत लिया। इस स्टेटमेंट पर मीडिया और लोगों के इतने सारे रिएक्शन्स थे कि मैंने फोन उठाना ही बंद कर दिया। मुझे लगा कि ऐसा मैंने क्या तीर मार दिया? मुझे ये बातें कहनी थीं। क्या हमें चुप रहना चाहिए? नहीं ना। मुझे अब जाकर पता लग रहा है कि मेरे स्टेटमेंट ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। लोग मुझे वहां गालियां दे रहे हैं। पूछ रहे हैं कि मुझे वीजा क्यों दिया गया? अब मुझे बस यही एक चीज याद रहेगी कि वह किस तरह का मुल्क है। मैं जिस देश में पैदा हुआ हूं, वहां मैं थोड़े कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देता आ रहा हूं। वही देश, जहां मैं मरूंगा भी तो ऐसे में डरने की क्या बात है? जब मैं यहां डरकर नहीं जी रहा हूं तो मैं वहां की चीजों को लेकर क्यों डरूं? 



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






'...अपना रिकॉर्ड ठीक सेट करो, सब ठीक हो जाएगा'



जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि जिस तरह से हमारा देश पाकिस्तान के आर्टिस्ट का स्वागत करता है, पाकिस्तान में इंडियन आर्टिस्ट्स का स्वागत उस तरह नहीं होता। मैं जब पाकिस्तान में था तो एक बड़े से हॉल में सवाल-जवाब हो रहे थे। सभी लोग मेरे से बहुत फ्रेंडली होकर सवाल कर रहे थे। सबकुछ अच्छा चल रहा था, फिर एक शख्स ने पूछा कि हम लोग आप लोगों से अच्छे से मिलते हैं, पर आप लोगों की ओर से हमें वह अपनापन महसूस नहीं होता। मेरे लिए उस रूम से तुरंत बाहर चले जाना मुमकिन नहीं था, ऐसे में मैंने उनके सवाल का जवाब दिया। मैंने सिर्फ इतना कहा कि तुम लोग अपना रिकॉर्ड ठीक तरह से सेट करो, सब अच्छा हो जाएगा। 



जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में ऐसे कसा था तंज



जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में कहा था कि कि हमने तो नुसरत और मेहदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए, लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। कोई भी देश केवल अपनी सरकार की पॉलिसिज को स्थापित कर देने से परिभाषित नहीं होती। पाकिस्तान में ना जाने कितने लोग हैं, जो भारत के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं और इनके बारे में हमें पता ही नहीं है। उन लोगों ने हमें देखा है कि किस तरह से भारत कॉर्पोरेट, कल्चर, फिल्म, म्यूजिक और इंडस्ट्री में आगे बढ़ा है तो एक आम साधारण व्यक्ति यहां आकर इन चीजों को देखना चाहेगा। वहां के कई लोग ऐसा करना चाहते हैं। मैं जब वहां गया तो कई यंग लोगों ने और स्टूडेंट्स ने मेरा गर्म जोशी से स्वागत किया। अगर मैं कहता हूं कि सब पाकिस्तानी एक जैसे हैं तो मेरा यह कहना गलत होगा। सब काफी अलग हैं।  


Javed Akhtar जावेद अख्तर Javed Akhtar News जावेद अख्तर न्यूज जावेद अख्तर लाहौर फैज फेस्टिवल Javed Akhtar Lahore Faiz Festival Javed Akhtar Slams PAK over Mumbai Attack Javed Akhtar Reaction जावेद अख्तर मुंबई अटैक पाक पर निशाना जावेद अख्तर प्रतिक्रिया