व्हाइट साड़ी में अपने हुस्न से झरने में आग लगाती दिखीं जाह्नवी कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
व्हाइट साड़ी में अपने हुस्न से झरने में आग लगाती दिखीं जाह्नवी कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। समय के साथ जाह्नवी कपूर काफी बोल्ड होती जा रही हैं। 1985 में रिलीज हुई फिल्‍म राम तेरी गंगा मैली ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। फिल्म के एक गाने में सफेद साड़ी में झरने पर नहाती मंदाक‍िनी की बोल्‍डनेस ने हर किसी का दिल जीत लिया थे। ऐसा ही कुछ फोटोशूट जाह्नवी ने करवाया है। उनके लुक को देखते हुए लोगों को सालों पुरानी मंदाक‍िनी ही याद आ गई है। 



सफेद साड़ी पहन झरने में नहाने उतरीं जाह्नवी



दरअसल जाह्नवी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहने दिख रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने गले में महज एक माला है और आंखो में काजल लगाया है। एक्ट्रेस सफेद साड़ी में पानी में आग लगाती नजर आ रही है। उनके इस लुक की फैंस काफी तारीफ कर रहे है। यूजर्स उन्हें राम तेरी गंगा मैली की गंगा कह रहे है।  




View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)



ये खबर भी पढ़िए...








फोटो देख फैंस के उड़े होश



गोल्‍डन बोर्डर वाली ये साड़ी जाह्नवी के साउथ इंड‍ियन लुक को भी खूब न‍िखार रही हैं। इन फोटोज पर उनके फैंस और उसके दोस्‍त जमकर कमेंट कर रहे हैं। इन फोटो में जाह्नवी का लुक बेहद गॉर्जियस और कमाल का दिख रहा है। अपनी हॉटनेस की बदौलत जाह्नवी इन फोटोज के जरिए हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। फैंस उनके इस लुक की खूब तारीफ कर रहे है। 


Jhnavi seen in stunning look सफेद कलर की साड़ी में दिखी जाह्नवी स्टनिंग लुक में दिखीं जाह्नवी Jhnavi seen in white color saree जाह्नवी कपूर Jhnavi Kapoor