जिगरा का ट्रेलर रिलीज, भाई के लिए लड़ती दिखीं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनीत फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में आलिया ने वेदांग की बहन की भूमिका निभाई है। ट्रेलर में वे अपने भाई की खातिर कोई भी हद तोड़ने को तैयार दिखी हैं।
आलिया भट्ट की अगली फिल्म Jigra का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये कहानी एक बहन की है जो अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। बुरा-अच्छा, सही-गलत उसके लिए कुछ मैटर नहीं करता। बस मैटर करता है उसका भाई। आइए जानते हैं कि कैसा है ये ट्रेलर। आखिर क्या खास है इसमें।
क्या है कहानी
ट्रेलर खुलता है और आलिया ( Alia Bhatt ) के किरदार सत्या को पता चलता है कि उसका भाई अंकुर किसी पंगे में फंस गया है। जिसके बाद उसे जेल होने वाली है। दूसरे सीन में पता चलता है कि अंकुर को कोर्ट ने इलेक्ट्रिक शॉक देकर तीन महीने में मार डालने का आदेश दिया है। बस यहीं से शुरू होती है जिगरा ( jigra ) की कहानी। सत्या के अपने भाई अंकुर को बचाने की कहानी। अपने भाई को बचाने के लिए सत्या क्या-क्या तरीका निकालती है। यही है जिगरा की कहानी।
ट्रेलर टाइटल को करता है जस्टिफाई
जिगरा का ट्रेलर फिल्म के टाइटल को बिल्कुल जस्टिफाई करता है। कोर्ट में फंसे अपने भाई को बचाने के लिए सत्या जो-जो काम करती है उसे कोई नॉर्मल इंसान नहीं कर सकता है। जिस तरह की ट्रेंनिंग, जिस तरह की साजिश सत्या करती है उसके लिए जिगरा चाहिए होता है। ट्रेलर के एक सीन में आलिया का किरदार अपने हाथ की नस पर चाकू लगाकर पूछती है। अगर मैं अपनी नस काट लूं और कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाए तो क्या पुलिस वाले मुझे अंकुर से मिलने देंगे?'
इस डायलॉग से ही समझिए कि सत्या अपने भाई से मिलने और उसे बचाने के लिए क्या-क्या कर सकती है, जी तोड़, कमर तोड़, सिर फोड़ वाली गज़ब की ट्रेनिंग भी लेती हैं। ऊंचाई से गिरना सीखती हैं, भूखे रहना सीखती हैं, गोली चलाना सीखती है, भागना सीखती हैं, क्यों? ताकि अगर जरूरत पड़े तो वो अपने भाई को गलत तरीके से भी जेल से निकाल लाए।