MUMBAI. बॉलीवुड के कॉमेडियन जॉनी लीवर आज (14 अगस्त) को अपना 66वां सेलिब्रेट कर रहे है। उनका जन्म 14 अगस्त 1957 को तेलुगू क्रिश्चियन परिवार में हुआ था। बहुत कम लोग जानते होंगे कि जॉनी का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
तंगी की वजह से सुसाइड करना चाहते थे
जॉनी के घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। परेशान होकर उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश भी की थी। वह एक दिन रेलवे ट्रैक पर लेट गए थे। इस दौरान उन्हें घरवालों का ध्यान आ गया था और फिर वह झट से उठकर वापस घर आ गए थे। जॉनी अपने घर का खर्चा चलाने के लिए सड़कों पर पेन बेचा करते थे। शुरुआत में पेन बेचकर वो दिन के 5-6 रुपए कमा लेते थे। बाद में उनके दिन की कमाई 400-500 तक पहुंच गई थी।
सुनील दत्त ने दिया फिल्मों में ब्रेक
जॉनी लीवर कॉमेडी के साथ ही मिमिक्री भी करते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन की थी। वह स्टेज शो भी करते थे। एक दिन वह स्टेज शो कर रहे थे। इस दौरान सुनील दत्त की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने जॉनी लीवर को फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक दिया। इसके बाद जॉनी की ऐसी किस्मत चमकी कि उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी।
जॉनी लीवर की फिल्म
जॉनी लीवर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इसमें राजा हिंदुस्तानी, जुदाई, चालबाज,बाजीगर, यस बॉस, इश्क, आंटी नंबर 1, दूल्हे राजा, कुछ कुछ होता है,गोल माल जैसी फिल्में शामिल हैं।