/sootr/media/media_files/9rrDqMCLwZ08YNuwIhpR.jpg)
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म Jolly LLB 3 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में दोनों की कॉमेडी स्टार की जोड़ी धमाल मचाने वाली है। दरअसल इस फिल्म की रिलीज डेट अब सामने आ गई है। आइए आपको बताते हैं कि ये कब रिलीज होगी।
अक्षय कुमार की किस्मत चमकी
अक्षय कुमार और अरशद वारसी फिर से धमाल मचाने आ रहे हैं। दोनों को साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। इसके साथ ही साउथ स्टार यश की फिल्म पोस्टपोन होने की खबरें भी सामने आ रही है। इसका सीधा फायदा अक्षय कुमार को मिल सकता है। ऐसे में अक्षय के सामने से एक बड़ा मुकाबला हट सकता है।
कब होगी रिलीज
बता दें कि फिल्म जॉली एलएलबी साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट लाया गया था। इसमें अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने लीड रोल प्ले किया था। अब इसका तीसरा पार्ट आ रहा है।
आपको बता दें कि इस फिल्म का अगला पार्ट 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगा। अब अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) और अरशद वारसी ( Arshad Warsi ) अपनी नई फिल्म को लेकर 2025 में धमाल मचाएंगे।
कौन-कौन है कलाकार
आपको बता दें कि फिल्म जॉली एलएलबी 3 ( Jolly LLB 3 ) को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म हिंदी भाषा की ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी और अमृता राव भी नजर आएंगे। मेकर्स को उम्मीद है कि पार्ट 3 भी पहले दोनों पार्ट की तरह ही ब्लॉकबस्टर हो सकती है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें