/sootr/media/media_files/2025/07/10/july-2025-ott-release-2025-07-10-15-17-33.jpg)
जुलाई का महीना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक और धमाकेदार रिलीज का वादा लेकर आया है। आप बारिश के मौसम में घर पर आराम से बैठकर कुछ बेहतरीन सीरीज का मजा से ले सकते हैं।
तो अगर आप कुछ बेहतरीन सीरीज लेना चाहते हैं, तो यहां कुछ सीरीज और फिल्मों की लिस्ट दी गई है, जो इस महीने स्ट्रीम होंगी। इनकी रिलीज के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई लहर देखने को मिलेगी। जुलाई में रिलीज होने वाली ये मेजर फिल्मों और सीरीज आपके वीकेंड को खास बना सकती हैं।
मंडला मर्डर्स (Mandla Murders)
- रिलीज डेट: 25 जुलाई 2025
- प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
- क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ की कहानी एक डिटेक्टिव, रिया थॉमस के इर्द-गिर्द घूमती है। रिया को अपराध की दुनिया में धकेला जाता है और उसकी तलाश अपराधियों तक जाती है। वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और सुरवीन चावला जैसे प्रमुख कलाकार इस शो में नजर आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें...रणवीर सिंह की फिल्म Dhurandhar का टीजर हुआ रिलीज, फैंस को मिला सरप्राइज
स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops 2)
- रिलीज डेट: 11 जुलाई 2025
- प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
- स्पाई-थ्रिलर सीरीज का नया सीजन स्पेशल ऑप्स 2 है, जिसमें केके मेनन फिर से रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के रूप में दिखेंगे। इस बार कहानी साइबर वॉर और डेटा चोरी के इर्द-गिर्द घूमेगी।
सरजमीन (Sarjameen)
- रिलीज डेट: 25 जुलाई 2025
- प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
- यह फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल के साथ एक मजबूत कहानी पेश करती है। विजय मेनन, एक सेना अधिकारी, की कहानी के इर्द-गिर्द यह फिल्म घूमती है, जिसमें एक भटके हुए युवक की यात्रा को भी दिखाया गया है।
आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi)
- रिलीज डेट: 11 जुलाई 2025
- प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
- आर माधवन और फातिमा सना शेख की स्टारिंग फिल्म ‘आप जैसा कोई’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की कहानी युवा जोड़े की चुनौतीपूर्ण यात्रा को दिखाती है।
ये खबर भी पढ़ें... 28 Years Later ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मचाया हंगामा, आईफोन पर शूट हुई 637 करोड़ की फिल्म
जियाम (Ji-Yaam)
- रिलीज डेट: 9 जुलाई 2025
- प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
- कोरियाई ड्रामा ‘जियाम’ एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। कोरियाई फिल्म इंडस्ट्री के शौकीनों के लिए यह फिल्म एक बेहतरीन विकल्प है।
नारिवेट्टा (Narivetta)
- रिलीज डेट: 11 जुलाई 2025
- प्लेटफॉर्म: सोनी लिव
- साउथ सिनेमा के सुपरस्टार टोविनो थॉमस की ‘नारिवेट्टा’ एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो 2003 के मुथंगा हादसे पर आधारित है। यह फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर है और सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।
मूनवॉक (Moonwalk)
- रिलीज डेट: 8 जुलाई 2025
- प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
- ‘मूनवॉक’ एक रियल इवेंट्स बेस्ड फिल्म है, जिसमें ब्रेक डांसिंग सीखने वाले युवाओं की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म 8 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
OTT Releases | ott releases this weekend | OTT release this week | webseries on OTT platform | मनोरंजन न्यूज | OTT This Week movies and web series will release this week | latest web series