Top OTT Releases July 2025: इस जुलाई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा हंगामा, ये रही लिस्ट

जुलाई में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जैसे 'मंडला मर्डर्स', 'स्पेशल ऑप्स 2', और 'नारिवेट्टा'। इनका आनंद ले कर आप अपने वीकेंड को खास बना सकते हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
july 2025 ott release
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जुलाई का महीना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक और धमाकेदार रिलीज का वादा लेकर आया है। आप बारिश के मौसम में घर पर आराम से बैठकर कुछ बेहतरीन सीरीज का मजा से ले सकते हैं।

तो अगर आप कुछ बेहतरीन सीरीज लेना चाहते हैं, तो यहां कुछ सीरीज और फिल्मों की लिस्ट दी गई है, जो इस महीने स्ट्रीम होंगी। इनकी रिलीज के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई लहर देखने को मिलेगी। जुलाई में रिलीज होने वाली ये मेजर फिल्मों और सीरीज आपके वीकेंड को खास बना सकती हैं।

Vani Kapoors strong look: वाणी कपूर की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स'  का दमदार पोस्टर रिलीज, प्रीमियर डेट भी घोषित – United Bharat

मंडला मर्डर्स (Mandla Murders)

  • रिलीज डेट: 25 जुलाई 2025
  • प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
  • क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ की कहानी एक डिटेक्टिव, रिया थॉमस के इर्द-गिर्द घूमती है। रिया को अपराध की दुनिया में धकेला जाता है और उसकी तलाश अपराधियों तक जाती है। वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और सुरवीन चावला जैसे प्रमुख कलाकार इस शो में नजर आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें...रणवीर सिंह की फिल्म Dhurandhar का टीजर हुआ रिलीज, फैंस को मिला सरप्राइज

Special Ops 2 OTT Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी स्पेशल ऑप्स सीजन  2, धांसू ट्रेलर ने मचाया धमाल

स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops 2)

  • रिलीज डेट: 11 जुलाई 2025
  • प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
  • स्पाई-थ्रिलर सीरीज का नया सीजन स्पेशल ऑप्स 2 है, जिसमें केके मेनन फिर से रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के रूप में दिखेंगे। इस बार कहानी साइबर वॉर और डेटा चोरी के इर्द-गिर्द घूमेगी।

Sarzameen Teaser: सरजमीं की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं… विलेन बनकर सैफ अली  खान के बेटे ने किया...

सरजमीन (Sarjameen)

  • रिलीज डेट: 25 जुलाई 2025
  • प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
  • यह फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल के साथ एक मजबूत कहानी पेश करती है। विजय मेनन, एक सेना अधिकारी, की कहानी के इर्द-गिर्द यह फिल्म घूमती है, जिसमें एक भटके हुए युवक की यात्रा को भी दिखाया गया है।

Aap Jaisa Koi Narivetta Special Ops 2 Moonwalk These Movie And Series Will  Release On Ott This Week - Entertainment News: Amar Ujala - Ott This Week:'आप  जैसा कोई' से 'स्पेशल ऑप्स

आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi)

  • रिलीज डेट: 11 जुलाई 2025
  • प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
  • आर माधवन और फातिमा सना शेख की स्टारिंग फिल्म ‘आप जैसा कोई’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की कहानी युवा जोड़े की चुनौतीपूर्ण यात्रा को दिखाती है।

ये खबर भी पढ़ें...  28 Years Later ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मचाया हंगामा, आईफोन पर शूट हुई 637 करोड़ की फिल्म

जियाम (Ji-Yaam)

  • रिलीज डेट: 9 जुलाई 2025
  • प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
  • कोरियाई ड्रामा ‘जियाम’ एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। कोरियाई फिल्म इंडस्ट्री के शौकीनों के लिए यह फिल्म एक बेहतरीन विकल्प है।

नारिवेट्टा' ओटीटी पर: कब और कहां देखें

नारिवेट्टा (Narivetta)

  • रिलीज डेट: 11 जुलाई 2025
  • प्लेटफॉर्म: सोनी लिव
  • साउथ सिनेमा के सुपरस्टार टोविनो थॉमस की ‘नारिवेट्टा’ एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो 2003 के मुथंगा हादसे पर आधारित है। यह फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर है और सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

Watch Moonwalk Web Series Online, All Seasons and Episodes | Hindi Show and  Comedy Web Series on JIO Cinema

मूनवॉक (Moonwalk)

  • रिलीज डेट: 8 जुलाई 2025
  • प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
  • ‘मूनवॉक’ एक रियल इवेंट्स बेस्ड फिल्म है, जिसमें ब्रेक डांसिंग सीखने वाले युवाओं की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म 8 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

OTT Releases | ott releases this weekend | OTT release this week | webseries on OTT platform | मनोरंजन न्यूज | OTT This Week movies and web series will release this week | latest web series 

webseries on OTT platform entertainment news OTT release this week OTT This Week movies and web series will release this week web series Entertainment मनोरंजन न्यूज ott releases this weekend OTT Releases latest web series