25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' ने बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया है। फिल्म को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखा जा रहा है। यही वजह है कि 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 10 दिनों में 800 करोड़ रुपए का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। अभी भी यह फिल्म थिएटर्स में लगी है, लोगों का रिस्पॉन्स काफी अच्छा देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' और भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
एक हफ्ते में ही 'बाहुबली' को छोड़ा पीछे
फिल्म 'आरआरआर' ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म 'RRR' रिलीज के पहले हफ्ते से अब तक वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इसी के साथ इसने फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' के 650 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
RRR तोड़ेगी सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड
दुनिया भर में बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली की हालिया रिलीज इस फिल्म का डंका बज रहा है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक राजामौली की फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड स्तर पर 800 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। इतना ही नहीं, इसके साथ ही ये फिल्म टॉप 10 हाईएस्ट ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट में 2.0 को पछाड़ते हुए छठे नंबर तक पहुंच गई है। अब इसका मुकाबला पीके, सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान समेत बाहुबली 2 और दंगल से है।