/sootr/media/media_files/5oaJufjH6TGKLcfq0BdB.jpg)
कल्कि 2898 एडी 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। वहीं अब प्रभास स्टारर ये साई-फाई फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कब से होगी फिल्म रिलीज
कल्कि 2898 एडी आज से ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। आपको बता दें कि फिल्म कई भाषाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल होगी। आइए आपको बताते हैं कि आप कल्कि 2898 एडी' कहां और कितने बजे से ओटीटी पर देख सकते हैं।
कहां देख सकते हैं
कल्कि 2898 AD का हिंदी वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ये मूवी आधी रात यानी 12 बजे से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
ये भाषाओं में भी होगी रिलीज
कल्कि 2898 AD का हिंदी वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है, लेकिन मूवी का तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन ओटीटी पर ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाला है।
फिल्म ने कितनी कमाई की थी
बता दें कि हिंदू माइथोलॉजी पर बेस्ड साई-फाई फिल्म कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म थिएटर्स में रिलीज होते ही छा गई थी।
इसी के साथ बता दें कि कल्कि 2898 एडी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 645.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म ने 1041.65 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
फिल्म में कौन आए थे नजर
फिल्म में प्रभास के साथ साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन अहम रोल में नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए के आसपास था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1100 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
आपको बता दें फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ओरिजनल तेलुगू भाषा में थी जबकि इसे हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया गया था। ओटीटी पर भी ये फिल्म इन सभी भाषाओं में स्ट्रीम होगी। थिएटर्स में इस फिल्म को 3डी में भी दिखाया गया था।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें