कंगना रणौत बोलीं- 20 नहीं, 23 मार्च को है मेरा जन्मदिन, विकिपीडिया भ्रामक जानकारी देता है, इस पर वामपंथियों का कब्जा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कंगना रणौत बोलीं- 20 नहीं, 23 मार्च को है मेरा जन्मदिन, विकिपीडिया भ्रामक जानकारी देता है, इस पर वामपंथियों का कब्जा

MUMBAI. एक्ट्रेस कंगना रणौत अपने अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहतीं हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने विकिपीडिया पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि विकिपीडिया गलत जानकारी देता है। वह लोगों को भ्रामक करने की कोशिश करता है।  विकिपीडिया पर वामपंथियों का कब्जा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि विकिपीडिया पर उनके जन्मदिन की गलत डेट दी गई है। मेरा जन्मदिन 23 मार्च को आता है। 



publive-image



विकिपीडिया पर वामपंथियों का कब्जा



दरअसल कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनका जन्मदिन 23 मार्च को है न कि 20 मार्च को। उन्होंने यह भी कहा कि विकिपीडिया पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। कंगना ने लिखा- विकिपीडिया पर वामपंथियों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है, मेरे बारे में ज्यादातर जानकारी जैसे मेरा जन्मदिन या मेरा मेरा बैकग्राउंड पूरी तरह से गलत है। हम इसे कितना भी सुधारने की कोशिश करें, यह फिर से गलत ही रहता है। कई रेडियो चैनल, फैन क्लब मुझे 20 मार्च को जन्मदिन की बधाइयां भेजना शुरू कर देते हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)



ये खबर भी पढ़िए...






कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स



कंगना रणौत अगले हफ्ते यानी 23 मार्च को अपना 36वां मनाएंगी। वहीं बात करें एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्ट्रेस राघव लॉरेंस के साथ फिल्म चंद्रमुखी 2 में दिखेंगी। इसके अलावा, कंगना आने वाले पीरियड ड्रामा फिल्म इमरजेंसी में भी नजर आएंगी। इस फिल्म को कंगना ने खुद डायरेक्ट किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाख नायर और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे। 




 


Leftists over Kangana Wikipedia Kangana accuses Wikipedia Actress Kangana Ranaut Bollywood News बॉलीवुड न्यूज कंगना विकिपीडिया पर वामपंथियों का कब्जा कंगना का विकिपीडिया पर आरोप एक्ट्रेस कंगना रणौत
Advertisment