बॉलीवुड: सीता माता के जीवन पर बनेगी फिल्म, कंगना निभाएंगी मुख्य किरदार

author-image
एडिट
New Update
बॉलीवुड: सीता माता के जीवन पर बनेगी फिल्म, कंगना निभाएंगी मुख्य किरदार

मुंबई. बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट(Kangana Ranaut) माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। इस बारे में खुद कंगना ने ही सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए कंगना ने बताया है कि वो अलौकिक देसाई(Alaukik Desai) के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'सीता'(Sita) में मुख्य किरदार निभाने वाली हैं।

फिल्म के लिए कंगना उत्साहित

कंगना इस किरदार को लेकर खासी उत्साहित हैं। उन्होनें पोस्ट में लिखा कि मैं बहुत खुश हूं इस फिल्म में टाइटल रोल निभाने के लिए इस टैलेंटेड आर्टिस्ट की टीम के साथ। सीता राम के आशीर्वाद से। जय सियाराम। अलौकिक की ये फिल्म कई महीनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी। फिल्म के लिए कई अभिनेत्रियों का नाम भी सामने आया था।

करीना के हाथ से फिसली फिल्म

पहले इस फिल्म में सीता के किरदार के लिए करीना कपूर खान के नाम पर चर्चा हो रही थी। लेकिन करीना ने इस फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस की मांग की थी। जिसके बाद अब ये किरदार करीना के हाथ से फिसल गया है। इस खबर से कंगना के फैंस के बीच खासी खुशी हो रही है।

फिल्म बाहुबली के राइटर ने लिखी कहानी

फिल्म एक मायथोलॉजिकल ड्रामा है। ये फिल्म भव्य सेट पर बनेगी। इस फिल्म की कहानी को अलौकिक देसाई और फिल्म बाहुबली(Bahubali) के स्क्रीन प्ले राइटर  केवी विजयेंद्र प्रसाद(K.V. Vijayendra Prashad) ने लिखा है। फिल्म के संवाद(Dialog) मनोज मुंतशिर(Manoj Muntashir) ने लिखे। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भीषा में भी रिलीज की जाएगी।

kangana is lucky finally kangana in sita film kangana ko mila sita ka role ab kangana banengi sita kareena kapoor ko nahi mila role kangana ranaut film sita