/sootr/media/post_banners/659d85561f607376b1f4a09a82aab8b8085496999e6e8064187fa804e807cd94.jpeg)
MUMBAI. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें करण एक बार फिर एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधते दिख रहे हैं। कंगना ने करण के उसी इंटरव्यू क्लिप को शेयर करते हुए करारा जवाब दिया है। कंगना के इंस्टाग्राम में शेयर इस वीडियो में करण जौहर कंगना को काम नहीं देने के बारे में बात करते हुए सुने जा सकते हैं। जिस पर कंगना ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'एक वक्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पर मुझे अपमान और धमकाने वाला था क्योंकि मैं अंग्रेजी नहीं बोल सकती थी। आज इनकी हिंदी देखकर ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधरी है आगे-आगे देखो होता है क्या है।'
कंगना को करण कहते है मूवी माफिया
कंगना द्वारा शेयर की गई करण जौहर की पुरानी वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रही है। क्लिप में करण कहते सुने जा सकते हैं, कंगना एक 'मूवी माफिया' हैं। इसका अर्थ बताते हुए करण करते हैं कि कंगना को क्या लगता है कि हम क्या कर रहे हैं। बैठे हैं और उन्हें काम नहीं दे रहे हैं? क्या यही हमें माफिया बनाता है? नहीं, हम ऐसा अपनी मर्जी से करते हैं। मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे कंगना के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
A post shared by Kangana ranaut (@cult_of_kangana_)
ये भी पढ़े...
कंगना ने करण पर मजाक उड़ाने का लगाया था आरोप
कंगना ने इससे पूर्व में भी करण जौहर द्वारा मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था। मीडिया इंटरैक्शन के दौरान एक्ट्रेस ने इस बयान का जवाब देते हुए कहा, 'कैसे करण ने IIFA के मंच पर मेरा मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा कि मैं कैसे बेरोजगार हूं और नौकरी की तलाश कर रही हूं? मेरा मतलब है कि मेरी प्रतिभा को देखो और अपनी फिल्मों को देखो, मेरा मतलब वास्तव में है?'
कंगना के एपिक जवाब का करें इंतजार
एक्ट्रेस कंगना रनौत के फैन पेज ने इन दोनों क्लिप को एक एडिटिंग कर वीडियो शेयर किया और लिखा, 'माफिया जौहर कंगना के एपिक जवाब का इंतजार करें।' इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी हैंडल पर शेयर करते हुए कंगना ने आगे लिखा, 'चाचा चौधरी इन तुच्छ विस्फोटों के लिए थैंक्यू जब मैं खुद को एक फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर के रूप में इस्टैब्लिश कर लूंगी तो मैं इन्हें आपके चेहरे पर मलूंगी।'