67वें नेशनल फिल्म अवार्ड: कंगना को चौथी बार पुरस्कार, मनोज बाजपेई-धनुष बेस्ट एक्टर

author-image
एडिट
New Update
67वें नेशनल फिल्म अवार्ड: कंगना को चौथी बार पुरस्कार, मनोज बाजपेई-धनुष बेस्ट एक्टर

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में 25 अक्टूबर को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिए गए। वाइस प्रेसिडेंट वेंकैया नायडू ने ये पुरस्कार दिए। मनोज बाजपेई (फिल्म- भोंसले) और तमिल एक्टर धनुष (फिल्म- असुरन) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का पुरस्कार दिया गया। वहीं, कंगना रणौत ने चौथी बार नेशनल अवॉर्ड अपनी झोली में डाला। उन्हें इस बार मणिकर्णिका और पंगा फिल्म के लिए पुरस्कार दिया गया। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के से नवाजा गया।

कंगना ने ट्विट कर जानकारी दी

कंगना ने 2008 में पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए जीता था। 2014 में उन्हें क्वीन के लिए दूसरा नेशनल अवॉर्ड बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मिला। 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए भी कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला।

रिजनल लैंग्वेज का धमाल

इस साल नेशनल अवॉर्ड 2021 मार्च में घोषित किए गए थे, लेकिन कोविड (corona virus) के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्रोग्राम लेट होता गया। ये 2019 में बेहतरीन सिनेमा (cinema) के लिए अवॉर्ड (award) दिया गया है। वहीं, सुशांत सिंह राजपुत (sushant singh rajput) को छिछोरे के लिए बेस्ट हिंदी फिल्म (best film award) अवॉर्ड दिया गया है। रिजनल लैंग्वेज (regional language) में तमिल (tamil) से असुरन तेलुगू (telegu) से जर्सी को बेस्ट अवॉर्ड मिला है। विजय सेतुपथी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (best supporting actor) का अवॉर्ड मिला है। सुपर डीलक्स के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। द ताशकंद फाइल्स को दो अवॉर्ड मिले है, डॉयलॉग राइटर  और पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए पुरस्करित किया गया ।

National Award kangauna ranaut best cinema manoj bajaypee