फिल्म रिलीज से पहले हरिद्वार पहुंचीं कंगना रनौत, गंगा आरती में हुईं शामिल, कहा- जो 2019 में हुआ वहीं 2024 के चुनाव में होगा

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
फिल्म रिलीज से पहले हरिद्वार पहुंचीं कंगना रनौत, गंगा आरती में हुईं शामिल, कहा- जो 2019 में हुआ वहीं 2024 के चुनाव में होगा

MUMBAI. देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी बेबाक राय दी है। कंगना ने एक इंटरव्यू में अपकमिंग लोकसभा चुनावों पर रिएक्शन देते हुए कंगना ने कहा- 'चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है लेकिन 2024 में वही होगा जो 2019 में हुआ था।' 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  ने 353 सीटें जीतीं थीं और सत्ता में वापसी की थी।



'इमरजेंसी' की तैयारी में कंगना बिजी



कंगना रनौत बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जो अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। वहीं कंगना अपने ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट से तहलका मचाए रहती हैं। फिलहाल कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज की तैयारियों में बिजी हैं। कंगना रनौत भी पहले भी कई मौकों पर फ्यूचर में चुनाव लड़ने के संकेत दे चुकी हैं। तमिल एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जयललिता पर बेस्ड फिल्म 'थाइलवी' के प्रमोशन के दौरान कंगना ने कहा था कि अगर उनके फैंस चाहते हैं तो वह निश्चित रूप से राजनीति में शामिल होना पसंद करेंगी।



कंगना रनौत वर्क फ्रंट



कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'इमरजेंसी' एक्ट्रेस की पहली सोलो डायरेक्शनल फिल्म है। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कंगना ने दिवंगत राजनेता का रोल प्ले किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना जल्द 'तेजस' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक इंडियन एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी।  फिल्म की ऑफिशियल रिलीज की तारीख का अभी भी इंतजार है। इनके अलावा कंगना 'चंद्रमुखी 2' में नजर आएंगी। पी वासु द्वारा डायरेक्ट 'चंद्रमुखी 2' ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' की नेक्सट इंस्टॉलमेंट है।



ये भी पढ़ें...



'आपसे बात करने में डर लगता है' पैपराजी की बात पर कंगना का रिएक्शन, बोलीं- लगना ही चाहिए, लोग बोले- बड़ी घमंडी है ये तो



सलमान की धमकी में दिया रिएक्शन



सलमान को धमकी मिलने पर कंगना ने कहा- उनकी सुरक्षा स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। मुझे भी धमकी मिली थी, फिर सुरक्षा मिली। देश अच्छे हाथों में है तो हम चिंता क्यों करें। हमारे चिंता करने लायक कोई बात नहीं है। केंद्र सरकार के कार्यों से गंगा को लेकर लोगों में जागरूकता आ रही है। पहले ऐसा नहीं था। प्रधानमंत्री मानवता के साथ धर्म के लिए भी कल्याण कर रहे हैं। उत्तराखंड में अवसर मिलने पर वह अपनी किसी फिल्म की शूटिंग करेंगी।

 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Kangana Ranaut कंगना रनौत bollywood update बॉलीवुड अपडेट film emergency election 2024 फिल्म इमरजेंसी चुनाव 2024