कन्नप्पा का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज, Akshay Kumar करने जा रहे साउथ डेब्यू

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और मांचू विष्णु की अपकमिंग फिल्म कन्नप्पा का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर काफी दमदार है। 1 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में ऐसे-ऐसे शॉर्ट्स दिखाए गए हैं, जिन्हें देखकर आप चौंक जाएंगे।

author-image
Dolly patil
New Update
BHB
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kannappa फिल्म को लेकर बीते कुछ वक्त से तगड़ा बज बना हुआ था। इसी बीच अब पिक्चर का टीजर आ गया।  इसे देखकर आपके भी मुंह से एक बात जरूर निकलेगी- वाह क्या बवाल चीज बना दी है!

वीडियो की शुरुआत होती है, केले के पत्ते पर रखे चावल से। जो किसी शख्स के हाथ में दिखाई दे रहे हैं। अगले ही फ्रेम में एक घने जंगल के बीचो-बीच शिवलिंग रखा हुआ नजर आता है, तभी बैकग्राउंड से एक आवाज आती है।

ओम नमः शिवाय। इसके बाद जंगल से शुरू होती है असली लड़ाई। जहां खूनी खेल खेला जा रहा है। यह बदले की लड़ाई है। 

 कैसे है टीजर में सीन 

 एक मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में ऐसे-ऐसे शॉर्ट्स हैं, जिन्हें देखकर आपके कान से धुआं निकल जाएगा। इसमें इतनी कड़क सिनेमैटोग्राफी है, जिसे देखकर मजा आ जाए।

उसपर बैकग्राउंड म्यूजिक, जो आपको डेढ़ मिनट तक कुर्सी से चिपकाने की गारंटी देता है। टीजर में एक सीन है, जहां जंगल में पेड़ ही पेड़ है और पीछे से एक फौज घोड़ों के साथ युद्ध के लिए जाती नजर आती हैं।

अगले ही सीन में भागते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं, जिनके शरीर के बीच में तीर आकर लगता है और हर तरफ खून ही खून हो जाता है। 

CCCC

कैसी है कहानी 

 फिल्म की कहानी एक हरी-भरी पहाड़ियों के बीच घटती है।  असली कहानी शुरू होती है 38 सेकंड से। जब टेंकना को मारने वाले थिंनाडु की एंट्री होती है।

हाथ में धनुष-बाण दोनों हाथों में तलवार और प्रहार ऐसा, जिससे बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।  टीजर में ऐसा ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला है, जिसके आगे सालार की फिल्मों का एक्शन भी छोटा लगेगा। 

कन्नप्पा से अक्षय का लुक

 इस फिल्म से अक्षय कुमार साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं।  डेढ़ मिनट के टीजर से उनकी पहली झलक सामने आई। इसमें वो महादेव का किरदार निभा रहे हैं।

हालांकि, अब तक पूरा लुक रिवील नहीं किया गया है। पर अक्षय कुमार का अवतार देखकर फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। 

CCC

कन्नप्पा से प्रभास का लुक

  वहीं, फिल्म में प्रभास का कैमियो होने वाला है। पहले ही बताया गया था कि, फिल्म में वो अलग-अलग देवताओं के रोल्स में नजर आएंगे। ठीक वैसा ही हुआ है।

अब उनका पहला लुक सामने आया।  यूं  तो पूरा  चेहरा नहीं दिखाया गया है पर प्रभास के फैन्स फर्स्ट अवतार देख काफी खुश हैं।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अक्षय कुमार महादेव Kannappa कन्नप्पा से अक्षय का लुक Kannappa फिल्म