/sootr/media/media_files/2025/10/15/aman-vaishnav-7-2025-10-15-10-27-32.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/10/15/aman-vaishnav-1-2025-10-15-09-37-57.jpg)
kantara chapter 1
सिर्फ 11 दिन में kantara chapter 1 फिल्म ने इंडिया में (box office collection) 438 करोड़ से ज्यादा और पूरी दुनिया में 614 करोड़ से ज्यादा कमाकर सबको चौंका दिया है।
/sootr/media/media_files/2025/10/15/aman-vaishnav-2-2025-10-15-09-41-09.jpg)
सुपरस्टार्स भी छोड़ा पीछे
कांतारा चैप्टर 1 ने कमाई के मामले में सुपरस्टार Rajnikant की धांसू Film Jailer और Thalapathy Vijay की जबरदस्त ब्लॉकबस्टर 'लियो' को भी धूल चटा दी है
/sootr/media/media_files/2025/10/15/aman-vaishnav-3-2025-10-15-09-44-33.jpg)
दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
कांतारा फिल्म 'छावा' के बाद इस साल (2025) की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है।
/sootr/media/media_files/2025/10/15/aman-vaishnav-4-2025-10-15-09-50-08.jpg)
छावा को पीछे छोड़ने का मिशन
यह फिल्म अब 'छावा' के 808 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी में है। जिस स्पीड से कमाई हो रही है, लगता है यह जल्द ही सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी।
/sootr/media/media_files/2025/10/15/aman-vaishnav-5-2025-10-15-09-54-34.jpg)
कन्नड़ और हिंदी में भी कमाल
कांतारा फिल्म का जादू हर तरफ चल रहा है, (new Release) कांतारा ने कन्नड़ और हिंदी, दोनों वर्जन ने 100 करोड़ से ज्यादा की दमदार कमाई की है।
/sootr/media/media_files/2025/10/15/aman-vaishnav-6-2025-10-15-10-01-55.jpg)
वर्ल्डवाइड कमाई का तूफान
सिर्फ 11 दिनों के अंदर कांतारा ने पूरी दुनिया में 600 करोड़ से ज्यादा का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है। ये आंकड़ा बताता है कि दुनिया भर में इस फिल्म का क्रेज चल रहा है।