/sootr/media/media_files/2025/10/01/aman-vaishnav-39-2025-10-01-13-21-11.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/10/01/aman-vaishnav-33-2025-10-01-12-31-37.jpg)
कांतारा चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' और वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी (Action Movies ) एडवांस बुकिंग के आकंड़ों के हिसाब से कांतारा की रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई है।
/sootr/media/media_files/2025/10/01/aman-vaishnav-34-2025-10-01-12-36-56.jpg)
रिकॉर्ड तोड़ कमाई
advance booking की रेस में ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने वरुण धवन की मूवी को बुरी तरह पछाड़ दिया है। कांतारा ने अकेले ही 29 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स के साथ) (Box office) से ज्यादा की कमाई कर ली है।
/sootr/media/media_files/2025/10/01/aman-vaishnav-35-2025-10-01-12-40-09.jpg)
कांतारा का पलड़ा भारी
इसके मुकाबले, Varun Dhawan की फिल्म एडवांस बुकिंग में बहुत पीछे है। उनकी फिल्म केवल 1.12 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स के साथ 2.24 करोड़) का ही कारोबार कर पाई है। यह अंतर साफ दिखाता है कि टक्कर में कांतारा का पलड़ा कितना भारी है।
/sootr/media/media_files/2025/10/01/aman-vaishnav-36-2025-10-01-12-41-55.jpg)
कांतारा का क्रेज
कांतारा का क्रेज अब सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं है। बल्कि, यह फिल्म पूरे देशभर में जबरदस्त माहौल बना रही है। हर जगह इसे देखने का उत्साह साफ दिख रहा है।
/sootr/media/media_files/2025/10/01/aman-vaishnav-37-2025-10-01-12-44-23.jpg)
अकेले हिंदी के Dolby Cine में ही कांतारा के 2 लाख 39 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। यह दिखाता है कि नॉर्थ इंडिया में भी फिल्म का क्रेज कितना बड़ा है।
/sootr/media/media_files/2025/10/01/aman-vaishnav-38-2025-10-01-12-48-05.jpg)
हिट बनाने की तैयारी
फिल्म के हीरो ऋषभ शेट्टी का पूरा ध्यान 'कांतारा चैप्टर 1' को सुपरहिट बनाने पर है। उन्होंने हिंदी दर्शकों को खींचने के लिए एक गाने में दिलजीत दोसांझ को भी शामिल किया, जिससे नॉर्थ इंडिया में क्रेज बढ़ सके।