बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी कपिल शर्मा की ज्विगाटो, तीसरे दिन किया महज इतने लाख का कलेक्शन, एक स्लाइस ऑफ लाइफ ड्रामा है Zwigato

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी कपिल शर्मा की ज्विगाटो, तीसरे दिन किया महज इतने लाख का कलेक्शन, एक स्लाइस ऑफ लाइफ ड्रामा है Zwigato

MUMBAI. कपिल शर्मा की ज्विगाटो 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। 

फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए है लेकिन ज्विगाटो की कुल कमाई अब तक 1.80 करोड़ रुपए ही हो पाई है। इस फिल्म में कपिल का एक अलग अवतार देखने को मिला। दरअसल हमेशा सबको हंसाने वाले कपिल इस फिल्म में सीरियस होते दिखे। इस फिल्म में कपिल फूड डिलीवरी बॉय बने हुए हैं, जो आर्थिक तंगी से जूझते हुए किसी तरह अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठा रहा है।



डे-टू-डे कलेक्शन



फिल्म ने आपनिंग डे यानी  17 मार्च को 43 लाख का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन  18 मार्च को 62 लाख और  तीसरे दिन  19 मार्च को 75 लाख रुपए का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 1.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म के इस कलेक्शन को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 50 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाएगी। इस फिल्म से कपिल शर्मा ने पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह फिरंगी में नजर आए थे।



ये खबर भी पढ़िए...






ज्विगाटो की कहानी 



ज्विगाटो एक फूड डिलीवरी बॉय के लाइफ और गिग इंडस्ट्री में उसके सामने आने वाले संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में मानस (कपिल शर्मा) नाम के एक डिलीवरी एजेंट की कहानी दिखाई गई है, जिसे एक फैक्ट्री में अपनी नौकरी गंवाने के बाद फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करना पड़ता है। इस फिल्म में कपिल ने पहली बार एक ऐसे इंसान की भूमिका निभाई है जो बेचैन है और जिसका जीवन रेटिंग और फूड डिलीवरी के बीच झूलता रहता है। फिल्म को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया है।

 


ज्विगाटो तीसरे दिन कलेक्शन कपिल शर्मा  की ज्विगाटो Kapil Zwigato Flaup Zwigato third day collection Zwigato Box Office Collection Kapil Sharma Zwigato कपिल शर्मा बॉलीवुड न्यूज Kapil Sharma बुरी तरह पिटी कपिल की ज्विगाटो