फिर सुर्खियों में आए करण जौहर, वीडियो में कबूला: मैं अनुष्का का करियर करना चाहता था बर्बाद 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
फिर सुर्खियों में आए करण जौहर, वीडियो में कबूला: मैं अनुष्का का करियर करना चाहता था बर्बाद 

MUMBAI. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर करण जौहर के पुराने इंटरव्यू का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो कह रहे हैं कि वो अनुष्का के करियर का मर्डर करना चाहते थे। हालांकि करण ने बाद में अनुष्का से माफी भी मांगी थी। वीडियो वायरल होने से करण जौहर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। 




— Apurva (@Apurvasrani) April 6, 2023



करण ने आदित्‍य से कहा था कि अनुष्‍का को साइन न करें



करण जौहर ने एक बार स्वीकार किया था कि शुरुआती दौर में अनुष्‍का शर्मा के करियर को तबाह करने की कोश‍िश की थी। यह किस्‍सा फिल्‍म 'रब ने बना दी जोड़ी' की कास्‍ट‍िंग से जुड़ा हुआ है। आदित्‍य चोपड़ा को फिल्‍म में शाहरुख खान के साथ लीड एक्‍ट्रेस की तलाश थी। तब करण ने आदित्‍य से कहा था कि वह अनुष्‍का को साइन न करें। करण कथित तौर पर इस फिल्‍म में सोनम कपूर को कास्‍ट करवाना चाहते थे। 



ये खबर भी पढ़ें...






'बैंड बाजा बारात' देखी तो अनुष्का से हुए थे इंप्रैस



हालांकि, जब जौहर अनुष्‍का शर्मा की 'बैंड बाजा बारात' में देखी तो खूब इंप्रेस हुए और एक्‍ट्रेस से माफी मांगने के बारे में सोचने लगे। अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ 2008 में र‍िलीज 'रब ने बना दी जोड़ी' में काम किया था। यह फिल्‍म बॉक्‍स पर सुपरहिट रही थी। 



करण के वीडियो को शेयर कर अपूर्वा असरानी ने साधा निशाना



करण के इसी वीडियो को शेयर करते हुए जिसमें करण जौहर अनुष्का के साथ बैठे थे, अपूर्वा असरानी ने गुरुवार को ट्वीट किया। उन्होंने कहा इस तरह से अनुष्का शर्मा के करियर का मर्डर करना चाहता था।  करण जौहर ने 2016 में राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा के सामने ये कबूल किया था। मजाक में कहा, मुझे यकीन है, लेकिन अभी भी आउटसाइडर-इनसाइडर की बहस में एक वर्थी पॉइंट है। 




— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 6, 2023



विवेक अग्निहोत्री बोले किसी का शौक करियर बनाना या तोड़ना है



वहीं अपूर्वा के ट्वीट पर रिक्शन देते हुए, विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया कि किसी का एकमात्र शौक करियर बनाना या तोड़ना है। अगर बॉलीवुड गटर में है, तो यह टैलेंटेड आउटसाइडर लोगों के खिलाफ कुछ लोगों की गंदी 'बैकरूम' पॉलिटिक्स की वजह से है। 


अनुष्का शर्मा फिल्म डायरेक्टर Anushka Sharma Bollywood News Film Director वीडियो वायरल करण जौहर बॉलीवुड न्यूज Karan Johar video viral