भाईजान की जगह जौहर: नए सीजन को OTT पर होस्ट करेंगे करण जौहर

author-image
एडिट
New Update
भाईजान की जगह जौहर: नए सीजन को OTT पर होस्ट करेंगे करण जौहर

टेलीविजन के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिगबॉस अपने नए सीजन के बड़े ट्विस्ट्स को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार भी शो में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे और सबसे बड़ा ट्विस्ट है करण जौहर। जी हां इस बार शो में करण की एंर्टी होने वाली है। करण इस सीजन के बतौर होस्ट रहेंगे।

बिगबॉस OTT को होस्ट करेंगे करण

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बिगबॉस का नया सीजन टीवी से पहले OTT पर शुरू किया जाएगा। डिजिटल प्लेटफार्म वूट पर शो के 6 एपिसोड्स को टीवी से पहले स्ट्रीम किया जाएगा। साथ ही वूट पर स्ट्रीम होने वाला एपिसोड्स को बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर होस्ट करते नजर आएंगे।

बिना एडिटिंग के स्ट्रीम होंगे 6 एपिसोड्स

बताया जा रहा है कि OTT पर स्ट्रीम होने वाले 6 एपिसोड्स बिना एडिट के दिखाए जाएंगे। यानी की अब ऑडियंस बिना किसी कट के बिगबॉस के कंटेस्टेंट्स को 24 घंटे देख पाएगी। मेकर्स ने इन 6 एपिसोड्स को होस्ट करने के लिए करण जौहर को साइन किया है।

यह शो होस्ट कर चुके हैं करण

बिगबॉस से पहले करण टेलीविजिन के कई और शो भी होस्ट कर चुके हैं। कॉफ़ी विद करण, व्हाट द लव, रेडियो शो कॉलिंग करण,झलक दिखला जा, इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स जिसमे शामिल है।

Salman Khan karan johar to host ott bigboss ott bigboss voot select bigboss ott