करण ने हेटर्स से खास रिक्वेस्ट की, बोले- आप 365 दिन लगातार काम करते हैं, रविवार को छुट्टी ले लें, पूरी तरह से आपका अंत हो रहा 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
करण ने हेटर्स से खास रिक्वेस्ट की, बोले- आप 365 दिन लगातार काम करते हैं, रविवार को छुट्टी ले लें, पूरी तरह से आपका अंत हो रहा 

MUMBAI. फिल्ममेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इन दिनों वह अपनी किसी फिल्म से ज्यादा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। कुछ समय से वो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दे रहे हैं। अब हाल ही में करण ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर कर उन्होंने हेटर्स से खास अपील की है। इस वजह से करण ट्रोल भी हो रहे है। 



करण की हेटर्स से खास अपील



दरअसल करण ने पोस्ट शेयर कर ट्रोल्स से रविवार को छुट्टी लेने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा- प्रिय राय, मुझे पता है कि आप साल में 365 दिन लगातार काम करते हैं। लेकिन मेरी अपील है कि आप रविवार को छुट्टी ले लें। पूरी तरह से आपका, अंत हो रहा है।



publive-image



ये खबर भी पढ़िए...






करण ने क्यों शेयर किया ऐसा नोट



बता दें करण ने जो पोस्ट शेयर किया है वो आलिया भट्ट से जुड़ा हुआ है। करण ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जिनका मानना है कि उनकी वजह से आलिया, मेट गाला में डेब्यू कर पाई हैं। दरअसल आलिया के डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने बताया था कि वो उनसे करण के जरिए आलिया से मिले थे। बस फिर क्या था एक बार फिर लोगों ने करण पर आलिया का फेवर करने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब करण ने इनट्रोल्स की क्लास लगा दी है। 



करण की फिल्म



करण जौहर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो भी आलिया भट्ट स्टारर ही है। वो फिल्म है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आएंगे। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।   

 


Karan Appeals To Haters Karan Johar Post Bollywood News करण जौहर बॉलीवुड न्यूज Karan Johar करण की हेटर्स से अपील करण जौहर पोस्ट