कार्तिक की फिल्म शहजादा का दूसरे दिन का कलेक्शन भी रहा फीका,  ऑफर देने के बाद भी ऑडियंस को खींचने में रहे नाकाम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कार्तिक की फिल्म शहजादा का दूसरे दिन का कलेक्शन भी रहा फीका,  ऑफर देने के बाद भी ऑडियंस को खींचने में रहे नाकाम

MUMBAI. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। शहजादा का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी स्लो रहा। हालांकि पहले दिन भी फिल्म ने काफी फीका बिजनेस किया। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। भूल भुलैया 2 के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कार्तिक की शहजादा भी कमाल दिखाएगी। लेकिन, फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन निराशानजक रहा। इस फिल्म को 'एंट मैन' से कड़ी टक्कर मिल रही है।




— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2023



दूसरे दिन भी शहजादा फेल



रिलीज के दूसरे दिन (16 फरवरी) शहजादा ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हैं। जबकि शुक्रवार (17 फरवरी) को 6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 13 करोड़ हो गया है। फिल्म कुछ खास कमाल करते नहीं दिख रही है। कार्तिक आर्यन की शहजादा देशभर में 3000 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए दर्शकों को ऑफर दिया था। इसमें एक टिकट खरीद पर एक फ्री ऑफर था, लेकिन इसके बावजूद सिनेमाघर खाली पड़े है 



ये खबर भी पढ़िए...







तेलुगू फिल्म की रीमेक है शहजादा



शहजादा में कार्तिक, कृति सेनन,मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और परेश रावल नजर आ रहे है। ये फिल्म तेलुगू में बनी ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ का रीमेक है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन नजर आए थे। फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। कार्तिक खुद इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं।

 


film shehzada फिल्म शहजादा Karthik film Shehzada Shehzada Box Office Collection Day 2 Shehzada second day collection slow कार्तिक की फिल्म शहजादा शहजादा के दूसरे दिन का कलेक्शन स्लो