टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) को आखिरकार इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 22 साल के चंदर प्रकाश (Chander Prakash) ने 1 करोड़ रुपए जीतकर शो के पहले करोड़पति बनने का गौरव हासिल किया। हालांकि, वह 7 करोड़ रुपए के जैकपॉट सवाल का सही जवाब देने से चूक गए।
चंदर प्रकाश बने पहले करोड़पति
इस एपिसोड की शुरुआत होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शानदार अंदाज में की। चंदर प्रकाश ने अपनी मेहनत और संयम से हॉट सीट (Hot Seat) पर जगह बनाई। एक के बाद एक सवालों का जवाब देते हुए, चंदर ने 1 करोड़ रुपये तक पहुंचकर इस सीजन के पहले करोड़पति बनने का मुकाम हासिल किया। बता दें कि चंदर प्रकाश अभी यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे हैं।
जीत की रकम से करेंगे परिवार की मदद
चंदर ने शो के दौरान अपने संघर्षों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके जन्म के समय आंतों में समस्या थी। इसके चलते उनकी अब तक 7 सर्जरी (Surgeries) हो चुकी हैं और डॉक्टरों ने 8वीं सर्जरी की सलाह दी है। चंदर ने कहा कि जीती हुई रकम का उपयोग वह अपने माता-पिता के कर्ज चुकाने के लिए करेंगे, जो उन्होंने उनकी चिकित्सा के लिए लिया था।
50 लाख के सवाल पर दो लाइफलाइन
अमिताभ ने चंदर की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अधिकांश लाइफलाइन अभी भी बची हुई हैं। 50 लाख रुपए (50 Lakh Rupees) के सवाल पर चंदर ने दो लाइफलाइन का उपयोग किया और सही उत्तर दिया। इसके बाद उन्हें 1 करोड़ रुपए के सवाल का सामना करना पड़ा।
1 करोड़ रुपए का सवाल
1 करोड़ रुपए के सवाल में चंदर से पूछा गया कि दुनिया के किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं है, बल्कि एक बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम 'शांति का निवास' है? चंदर ने जवाब दिया तंजानिया (Tanzania)। इस सही जवाब के साथ वह 1 करोड़ रुपए के विजेता बन गए।
7 करोड़ जीतने से चूके चंदर
7 करोड़ रुपए के सवाल में चंदर से पूछा गया कि उत्तरी अमेरिका में 1587 में अंग्रेज माता-पिता से जन्म लेने वाला पहला बच्चा कौन था? चंदर को इसका उत्तर नहीं पता था और उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला लिया। जब उनसे अनुमान लगाने को कहा गया, उन्होंने सही उत्तर वर्जीनिया डेयर (Virginia Dare) चुना। अगर उन्होंने खेल में रहते हुए यह उत्तर दिया होता, तो वह 7 करोड़ रुपए जीत सकते थे, लेकिन वह 1 करोड़ रुपए पर ही संतुष्ट हो गए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक