BHOPAL. कौन बनेगा करोड़पति 16 में रजिस्ट्रेशन के लिए सवालों का सिलसिला शुरू हो गया है। सवालों की इस लिस्ट में इसरो, प्रधानमंत्री,18वीं लोकसभा चुनाव से जुड़े सवाल पूछे जा रहे है। इनके जबाव देने में बड़े बड़े ज्ञानी के भी पसीने छूट रहे है। सवाल देखकर करेंट अफेयर्स वालों का भी दिमाग फ्यूज हो रहा है। बता दें 26 अप्रैल 2024 से 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभी तक इसके लिए कुल 8 सवाल लोगों के सामने आ चुके हैं।
अब जानते है केबीसी रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल
8वां सवाल
प्रश्न: पहली बार पद संभालते समय, इनमें से किस भारतीय प्रधानमंत्री की उम्र सबसे अधिक थी?
A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
B) श्री लाल बहादुर शास्त्री
C) डॉ मनमोहन सिंह
D) श्री मोरारजी देसाई
7वां सवाल...
ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर,अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को 2024 में इनमें से कौन सा सम्मान दिया गया?
A) ऐस्ट्रोनॉट विंग्स (सही जवाब)
B) मार्शल्स बैटन
C) प्रेसिडेंट्स कलर्स
D) वीर चक्र
6वां सवाल
इनमें से कौन सी पर्वत श्रृंखला उसी महाद्वीप पर नहीं है, जिसमें हिमालय है?
A) काराकोरम (सही जवाब)
B) हिंदु कुश
C) पामीर
D) रॉकीज
5वां सवाल
हिंदी फिल्म एनिमल में, बॉबी देओल का पात्र इनमें से क्या करने की क्षमता खो देता है?
A) देखना
B) स्वाद लेना
C) सूंघना
D) बोलना (सही जवाब)
चौथा सवाल
18वीं लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए।
A) 20 वर्ष
B) 25 वर्ष (सही जवाब)
C) 30 वर्ष
D) 35 वर्ष
तीसरा सवाल
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में पुरुष युगल जीतने के बाद, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस खिलाड़ी कौन बने?
A) लिएंडर पेस
B) सोमदेव देववर्मन
C) रामकुमार रामनाथन
D) रोहन बोपन्ना (सही जवाब)
दूसरा सवाल
उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर और आगरा, दोनों को इनमें से किसके लिए भौगोलिक संकेतक या जीआई टैग प्राप्त है?
A) पान
B) लकड़ी के खिलौने
C) चावल
D) दरी (सही जवाब)
कैसे करें KBC 16 में रजिस्ट्रेशन ?
कौन बनेगा करोड़पति 16 का रजिस्ट्रेशन व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए किया जा सकता है। व्हाट्सएप से रजिस्ट्रेशन के लिए फोन में लिखिए- KBC और इसे 8591975331 पर भेज दीजिए। वहीं, एसएमएस के लिए लिखें- KBC आपका जवाब (A/B/C/D) आपकी उम्र आपका लिंग (M/F/O) और 5667711 पर भेज दीजिए।
ये खबर भी पढ़िए...
KBC 16: खुशखबरी, इस दिन से शुरू होंगे कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन, क्या होस्ट अमिताभ बच्चन की होगी वापसी ?
कौन बनेगा करोड़पति के फैंस के लिए गुड न्यूज ( Kaun Banega Crorepati New Season ) है। अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 16 जल्द ही वापस आने वाला है। इसका प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है।
होस्ट अमिताभ बच्चन की होगी वापसी ?
कौन बनेगा करोड़पति ( KBC 16 ) को 23 सालों से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। लेकिन, पिछले साल बिग बी ने इस शो को अलविदा कह दिया था। इस बीच सवाल खड़े हो रहे है कि इस साल का सीजन कौन होस्ट करने वाला है। हालांकि खबरें है कि शो के नए सीजन को भी बिग बी ही होस्ट करने वाले है। सोनी टीवी ने शो का प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो ने फैंस में शो के लेकर एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
ऐसा मिला प्यार की लौट रहा है फिर एक बार
प्रोमो में एक पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन की लास्ट सीजन की विदाई लेने वाली क्लिप है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इस मंच पर आखिरी बार शुभरात्रि कहने जा रहे हैं। इसके साथ दर्शकों के फीडबैक भी दिख रहे हैं। हालांकि, इसके बाद तुरंत एक आवाज आती है,"आप जो शुरू करते हैं उसका अंत भी होता है और इसे कोई टाल नहीं सकता, लेकिन जब आपको इतने सारे लोग प्यार करते हैं, तो वापस न लौटना असंभव है।
कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
सोनी टीवी ने इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की घोषणा की है। पोस्ट शेयर कर चैनल ने लिखा- ऐसा मिला प्यार कि लौट रहा है फिर एक बार #KaunBanegaCrorepati। हालांकि सोनी चैनल ने जो ट्वीट किया है, उसमें अमिताभ बच्चन टैग नहीं हैं। बिग बी ने भी शो को लेकर फिलहाल कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि अमिताभ भी इस शो को होस्ट करने वाले है। बता दें, कौन बनेगा करोड़पति के लिए 26 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन ( KBC 16 Registration ) शुरू हो रहे है।