KBC 17 में ज्योतिष कंटेस्टेंट ने खोली अमिताभ बच्चन की कुंडली, बताए चौंकाने वाले राज

केबीसी 17 के इस खास एपिसोड में एक ज्योतिष कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में बात की, जिससे बिग बी हैरान रह गए। इसके अलावा, कंटेस्टेंट ने बताया कि वह बिग बी के ड्रेसिंग सेंस के बहुत बड़े फैन हैं...

author-image
Kaushiki
New Update
kbc-17-amitabh-bachchan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Amitabh Bacchan KBC: टेलीविजन के सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 का नया सीजन अपने ऑडियंस के लिए हर दिन कुछ नया और एक्साइटिंग लेकर आ रहा है। लेकिन इस हफ्ते का एपिसोड तो सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।

रिपोर्ट के मुताबिक, हॉट सीट पर बैठे एक कंटेस्टेंट ने शो के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अपनी ज्योतिष विद्या से पूरी तरह से हैरान कर दिया।

यह सिर्फ सवालों और जवाबों का खेल नहीं रहा बल्कि एक ऐसा इंटरेक्टिव सेशन बन गया जहां बिग बी ने भी अपनी क्यूरोसिटी शांत करने का मौका नहीं छोड़ा।

इस एपिसोड के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें दिखाया गया है कि हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट आदित्य जोशी अपनी लर्निंग से अमिताभ बच्चन को इम्प्रेस्सेड कर देते हैं।

बिग बी की कुंडली का मिस्ट्री

जब अमिताभ बच्चन ने आदित्य से पूछा, "तो आप बता सकेंगे कि क्या हो रहा है देश में? सर हमारे बारे में कुछ बताएंगे? भविष्य में हमारा कुछ ठीक-ठाक चलेगा?" इस सवाल पर आदित्य ने आत्मविश्वास से जवाब दिया, "बहुत बढ़िया सर।"

अमिताभ यह सुनकर हैरान हो जाते हैं और पूछते हैं कि उन्हें कैसे पता कि उनका भविष्य अच्छा रहेगा। आदित्य ने बताया कि ज्योतिष विद्या की पढ़ाई में उन्हें कुछ सैंपल चार्ट्स मिलते हैं, जिनकी वे स्टडी करते हैं।

जब अमिताभ ने पूछा कि कौन से चार्ट, तो आदित्य ने बताया, "आपकी जन्मकुंडली।" यह सुनकर बिग बी चौंक गए और हैरत में आकर पूछा, "हमारी जन्मकुंडली आपको कैसे मिल गई?"

आदित्य का जवाब और भी चौंकाने वाला था। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन की कुंडली इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध है। यह सुनकर बिग बी के चेहरे पर हैरानी और मजाक का मिला-जुला भाव साफ नजर आया।

ये खबर भी पढ़ें...फिल्म परम सुंदरी पहले दिन ही बनी हिट, Janhvi Kapoor मे तोड़े कई रिकॉर्ड

KBC 17: Amitabh Bachchan calls it emotionally shattering to witness  contestants lose on the hotseat

जब अमिताभ ने अपनी ड्रेसिंग सेंस का किया खुलासा

एपिसोड में एक और मजेदार पल तब आया जब आदित्य ने अमिताभ (Amitabh Bachan) को बताया कि वे उनकी ड्रेसिंग सेंस के बहुत बड़े फैन हैं। आदित्य ने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार बिग बी के टक्सीडो वाले लुक को कॉपी करने की कोशिश की है।

स्क्रीन पर आदित्य की कुछ तस्वीरें भी दिखाई गईं जिनमें वे अमिताभ की तरह सूट-बूट पहने नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों को देखकर बिग बी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बस चश्मा अलग है।

उन्होंने यह भी बताया कि उनके कपड़े उनके खुद के नहीं होते बल्कि वो सब प्रोडक्शन हाउस देती है। उन्होंने कहा, "ये सब सरकार का है। मेकर्स बनाकर दे देते हैं और मैं पहन लेता हूं।"

यह बात सुनकर ऑडियंस के साथ-साथ आदित्य भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। तो अमिताभ और आदित्य की इस KBC 17 के एपिसोड को जरूर देखें।

ये खबर भी पढ़ें...सिद्धार्थ-जाह्नवी की Param Sundari Box Office पर शानदार शुरुआत, जाह्नवी की इन फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Sony liv Amitabh Bachan अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति amitabh bacchan kbc KBC