ये महानायक हैं: अमिताभ के पैर की उंगली टूटी, दर्द में भी KBC की शूटिंग कर रहे

author-image
एडिट
New Update
ये महानायक हैं: अमिताभ के पैर की उंगली टूटी, दर्द में भी KBC की शूटिंग कर रहे

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) जख्‍मी हो गए हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) की शूटिंग में व्‍यस्‍त बिग बी ने अपने ब्‍लॉग पर दर्द को बयान किया है। 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन के पैर में फैक्चर हो गया है। लेकिन फिर भी उन्होंने केबीसी की शूटिंग नहीं छोड़ी है। अमिताभ बच्चन ने अपने पैर की तस्वीर अपने ब्लॉग पर शेयर की है उनके पैर की उंगली में फ्रैक्‍चर (Fractured Toe) हो गई है और वह दर्द से जूझ रहे हैं। अमिताभ ने ब्‍लॉग पर अपनी फ्रैक्‍चर उंगली की फोटो पोस्‍ट की है। साथ ही यह कामना की है कि वह जल्‍दी ठीक हो जाएं ताकि किसी भी तरह के आउटफिट को पहले ही तरह पहन सकें। इसके साथ ही अमिताभ ने दो और बीटीएस तस्‍वीरें शेयर की हैं। खास बात यह है कि चोट के बावजूद अमिताभ शो की लगातार शूटिंग कर रहे हैं

अमिताभ बच्चन के पैर में हुआ फ्रैक्चर

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पैर की उंगली टूट गई है और वह बेहद दर्द में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ठीक होने में 4 से 5 हफ्तों का समय लगेगा। ऐसे में अमिताभ बच्चन चीजों और दर्द को मैनेज कर कर रहे हैं। केबीसी 13 के नवरात्री स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के लिए अमिताभ ने ट्रेडिशनल अवतार में अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने अपने पैर की चोट को भी दिखाया है और बताया है कि वह तकलीफ के चलते मोज़े जैसे जूते पहनकर शूटिंग कर रहे ।

उन्होने अपने ब्लॉग पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमे अमिताभ बच्चन ने ब्लू कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना है। उनके पैर की उंगली पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। फोटोज को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'अपने फ्रैक्चर हुई उंगली को छुपाने के लिए कैमोफ्लाज जूते पहने हैं...मोज़े जैसे हैं लेकिन है तो जूते ही... मेरे टूटी हुई उंगली के लिए सॉफ्ट प्रोटेक्शन ।

इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगे अमिताभ

इस शुक्रवार अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 13 पर प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी आने वाले हैं। शो पर दोनों स्टार्स के साथ अमिताभ मस्ती मजाक करते नजर आएंगे। जहां अमिताभ गेम से जुड़े सवाल प्रतीक और पंकज से करेंगे वहीं दोनों सितारे बिग बी से अतरंगी सवाल पूछने वाले हैं।अमिताभ के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ब्रह्मास्त्र, गुडबाय, प्रोजेक्ट के, मेडे, झुंड संग अन्य फिल्मों में काम कर रहे हैं।

(Kaun Banega Crorepati 13) KBC की शूटिंग पैर की उंगली टूटी जख्‍मी kbc 13 top news top trending news shooting amitabh bachchan