MUMBAI. चुपके-चुपके, बॉम्बे टू गोवा और शोले समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके केष्टो मुखर्जी की आज (7 अगस्त) को 98वीं बर्थ एनिवर्सरी है। केष्टो ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। केष्टो का नाम जब भी आता है, तब लोगों को लगता था कि फिल्म में वह जरूर किसी शराबी के किरदार में दिखेंगे। एक्टर का जन्म 7 अगस्त 1925 को कलकत्ता में हुआ था। केष्टो का निधन 2 मार्च 1982 को 56 साल की उम्र में हो गया था।
ज्यादातर फिल्मों में शराबी के रोल में दिखे
केष्टो ने अपने 30 साल लंबे फिल्मी करियर में लगभग 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। ज्यादा फिल्मों में उन्होंने शराबी का रोल ही प्ले किया था। हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि असल जिंदगी में उन्होंने कभी शराब नहीं पी और ना ही कभी शराब को हाथ लगाया।
कुत्ते की आवाज निकालकर दिया था ऑडिशन
कैस्टो जब फिल्मों में काम करने के लिए भटक रहे थे,तब उनकी मुलाकात बिमल रॉय से हुई। उस वक्त बिमल ने कैस्टो को कहा था कि अभी एक कुत्ते की जरुरत है, क्या तुम भौक सकते हो? उस वक्त कैस्टो काम के लिए कुछ भी कर सकते थे। उन्होंने इसके लिए बिना कुछ सोचे समझे हां बोल दी थी। इसके बाद उन्होंने कुत्ते की आवाज निकाली और फिर बिमल ने उन्हें फिल्म में काम दे दिया। केष्टो का निधन 1985 में 56 साल की उम्र में हो गया था।