ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज फेम ख्याली सहारण पर नौकरी दिलाने के बहाने महिला से रेप का आरोप, होटल में नशे की हालत में पहुंचा था

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज फेम ख्याली सहारण पर नौकरी दिलाने के बहाने महिला से रेप का आरोप, होटल में नशे की हालत में पहुंचा था

MUMBAI. ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज फेम ख्याली सहारण पर गंभीर आरोप लगे है। कॉमेडियन पर आरोप है कि उन्होंने महिला के साथ रेप किया है। इस मामले में ख्याली पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। खबरें है कि ख्याली ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला के साथ रेप किया है। वह नशे की हालत में होटल पहुंचे थे।



नौकरी दिलाने के बहाने महिला रेप का आरोप



जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन ख्याली आप कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने नौकरी दिलाने के बहाने मानसरोवर इलाके में एक होटल के कमरे में महिला के साथ नशे की हालत में रेप किया। दरअसल कॉमेडियन ख्याली ने एक होटल में दो कमरे बुक किए थे। एक अपने लिए और दूसरा दोनों महिलाओं के लिए। कॉमेडियन ने कथित तौर पर बीयर पी और महिलाओं से जबरन बीयर पीने को कहा। बाद में उन महिलाओं में से एक कमरे से चली गई और उसने दूसरी महिला के साथ ख्याली ने रेप किया। पुलिस ने कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।




View this post on Instagram

A post shared by Khyali Comedian (@comediankhyali)



ये खबर भी पढ़िए....






पुलिस हिरासत में ख्याली



ख्याली को जयपुर में एक होटल के कमरे में 25 साल की एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोप में पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। कॉमेडियन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, श्रीगंगानगर की रहने वाली महिला एक फर्म में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थी। करीब एक महीने पहले वह काम के लिए मदद मांगने कॉमेडियन के संपर्क में आई थी। उसके एक और महिला भी थी। बता दें, ख्याली ने द ग्रेट इंडियन चैलेंज सीजन 2 का हिस्सा थे।  इस सीजन के विनर रौफ लाला थे। ख्याली को द कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट भी देखा गया था। इसके अलावा ख्याली फिल्मों में भी नजर आ चुके है।


comedian Khyali Saharan Khyali Saharan नौकरी दिलाने के बहाने महिला से रेप ख्याली सहारण ने किया रेप ख्याली सहारण पर लगे आरोप कॉमेडियन ख्याली सहारण ख्याली सहारण raped a woman on the pretext of getting a job Khyali Saharan raped allegations against Khyali Saharan