Mumbai. बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लंबे समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी भी अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात नहीं की है। सिद्धार्थ और कियारा को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता है। इस वजह से ये कपल सुर्खियों में बना रहता है। ऐसा दावा किया जाता है कि दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे है। कई बार दोनों की वेडिंग से जुड़ी डिटेल भी सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी साल दिसंबर महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि इस बात की अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। दोनों की शादी की डेट सुनकर उनके फैंस काफी खुश है और उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे है।
नए साल से पहले करेंगे शादी
जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अगला साल शुरु होने से पहले सात फेरे लेंगे। बताया तो ये भी जा रहा है कि दोनों ने दिसंबर की एक तारीख भी तय कर ली है, जिसे वह जल्द ही अपने फैंस के साथ शेयर करेंगे। दोनों की शादी की भी पूरी तैयारियां शुरु हो गई है। इससे पहले खबरें थी कि ये कपल अगले साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि अब दोनों ने अपनी शादी की डेट में बदलाव किया है। शादी के बाद दोनों मुंबई में एक धमाकेदार रिसेप्शन देंगे। इसमें बॉलीवुड के कई सितारें शामिल होंगे।
सिद्धार्थ-कियारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अगर बात की जाए कियारा की फिल्मों की तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म गोविंदा नाम मेरा नाम में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर दिखाई देंगे। इसके अलावा कियारा फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे। जबकि सिद्धार्थ योद्धा और मिशन मंजनू में नजर आएंगे।