MUMBAI. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कल ( 6 फरवरी) को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों के परिवार जैसलमेर पहुंच चुके हैं। पॉपुलर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा राजस्थान पहुंच गई है। वही दोनों को मेहंदी लगाएंगी। फैंस लंबे समय से इस जोड़े को दूल्हा-दुल्हन बने देखने के लिए बेताब हैं।
आज से शुरू हुए रस्म-रिवाज
कियारा और सिद्धार्थ की शादी के फंक्शन आज (5 फरवरी) से शुरू हो रहे हैं। खबरें है कि सिड और कियारा की शादी में 100-125 मेहमान ही शामिल होंगे। उनकी शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। सूर्यगढ़ पैलेस में करीब 80 कमरों को बुक किया गया हैं। इसके साथ ही मेहमानों के लिए 70 गाड़ियों को बुक किया गया है।
View this post on Instagram
A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)
ये खबर भी पढ़िए...
शादी में आए गेस्ट पर लगेगी पाबंदी
कहा जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी में नो फोन पॉलिसी रखी है। दोनों ने ऑर्गनाइजर्स से इस नियम को फॉलो करने को कहा है। इसके साथ ही कपल ने मेहमानों से भी इस नियम का पालन करने को कहा है। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में काम किया था। शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म के बाद दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था।