MUMBAI. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फैंस इस फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे थे। हालांकि आज उनका ये इंतजार खत्म हो जाएगा। सलमान की फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है। किसी का भाई किसी की जान सिर्फ भारत में 4500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी। सलमान की ये फिल्म एक्शन, रोमांस और फैमिली लव से भरपूर है। फिल्म में पहली बार सलमान और पूजा हेगडे की जोड़ी नजर आने वाली है।
100 देशो में इतने स्क्रीन पर होगी रिलीज
किसी का भाई किसी की जान' से सलमान खान पूरे तीन सालों के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। भारत में 4500 से अधिक के स्क्रीन पर फिल्म को रिलीज किया जाएगा। हर दिन 16000 से ज्यादा शो देशभर में दिखाए जाएंगे। इसके अलावा फिल्म को 100 से ज्यादा देश में रिलीज किया जाएगा। 1200 से अधिक विदेशी स्क्रीन पर फिल्म को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
ये खबर भी पढ़िए...
वर्ल्डवाइड 5700 से ज्यादा स्क्रीन पर होगी रिलीज
अगर बात की जाएं, वर्ल्डवाइड तो फिल्म 5700 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी। 'किसी का भाई किसी की जान' ईद पर रिलीज होने वाली अकेली फिल्म नहीं हैं. इस मूवी के साथ कई और बड़े मूवीज भी रिलीज के लिए तैयार हैं। सलमान खान की फिल्म के साथ नीरज पांडे की 'चंगेज' भी ईद के दिन ही फिल्मी पर्दे पर रिलीज की जाएगी। सलमान फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। इस फिल्म में सलमान के अलावा, तेलुगु अभिनेता वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी नजर आएंगे।