केके की डेथ एनिवर्सरी पर कोलकाता के कॉलेज में लगाई गई मूर्ति, इसी कॉलेज में सिंगर ने आखिरी कॉन्सर्ट किया था

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
केके की डेथ एनिवर्सरी पर कोलकाता के कॉलेज में लगाई गई मूर्ति, इसी कॉलेज में सिंगर ने आखिरी कॉन्सर्ट किया था

MUMBAI. यंग जनरेशन को अपने सॉन्ग यारो से दोस्ती का मतलब समझाने वाले महान सिंगर केके की 31 मई को पहली डेथ एनिवर्सरी थी। सिंगर आज भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी फैमिली और चाहने वाले आज भी उनको याद करते हैं, तो आंखे नम हो जाती हैं। पिछले साल ( 2022)  31 मई को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान केके की अचानक तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनका निधन हो गया था। अब इसी कॉलेज में केआरके की मूर्ति लगाई गई है।



गुरुदास कॉलेज में लगाई गई केके की मूर्ति



दरअसल सिंगर केके की डेथ एनिवर्सरी पर कोलकाता के गुरुदास महाविद्यालय में उनकी एक मूर्ति स्थापित की गई। यह वही कॉलेज है, जहां केके ने आखिरी बार परफॉर्मेंस दी थी। केके स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और वह गिर गए थे। अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया था। 53 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कोलकाता के गुरुदास कॉलेज में केके की मूर्ति स्थापित करते नजर आ रहे है। 




— ANI (@ANI) May 31, 2023



ये खबर भी पढ़िए....






केके ने हिंदी में गाए 500 से ज्यागा  गाने



केके ने हिंदी में 500 से अधिक गाने और तेलुगू, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 200 से अधिक गाने गाए थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जिंगल्स से की थी। उन्होंने तकरीबन तीन हजार से ज्यादा जिंगल्स गाए। उनके हिट गानों में कोई कहे कहता रहे, आवारापन बंजारापन, दस बहाने, तड़प तड़प, बचना ऐ हसीनों,खुदा जाने, आंखों में तेरी, तू ही मेरी शब है, दिल इबादत समेत कई अन्य शामिल हैं।

 


गुरुदास कॉलेज में केके की मूर्ति केके की  लगाई मूर्ति सिंगर केके की याद Bollywood News सिंगर केके Singer KK KK statue in Gurudas College KK statue installed Singer KK memory बॉलीवुड न्यूज
Advertisment