/sootr/media/media_files/2025/07/09/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-premiere-date-2025-07-09-15-43-30.jpg)
एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 25 साल बाद एक नए सीजन के साथ लौटने जा रहा है। इस सीरियल ने अपनी पहली टेलीकास्टिंग के टाइम भारतीय टीवी पर अपनी एक नई पहचान बनाई थी।
अब इस शो के नए सीजन के साथ, एक बार फिर से दर्शक इसे देखने के लिए तैयार हैं। शो के पहले सीजन में दर्शकों ने स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के शानदार एक्टिंग को खूब सराहा था। अब इन दोनों कलाकारों के साथ सीरियल का नया सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है।
कब और कहां देख सकते हैं
नए सीजन की घोषणा के बाद से ही इस शो का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सुत्रों के मुताबिक, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रीमियर 29 जुलाई 2025 को रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर होगा।
इस नए सीजन में स्मृति ईरानी एक बार फिर से तुलसी वीरानी के किरदार में वापसी कर रही हैं और यह शो वही आइकोनिक स्टोरी और पात्रों को नए अंदाज में पेश करेगा।
इस नए सीजन में तुलसी और मिहिर (अमर उपाध्याय) का प्यार और परिवार के मुद्दे फिर से बड़े पर्दे पर जीवित होंगे। लेकिन इस बार शो में फैमिली ड्रामा के साथ-साथ सोशल और पॉलिटिकल मुद्दों को भी जोड़ा जाएगा, जो इसे और भी दिलचस्प बनाएंगे।
सीजन 2 है खास
बता दें कि, स्मृति ईरानी ने हाल ही में शो की वापसी पर एक बयान में कहा कि वह नए सीजन में योगदान देकर इस सीरियल के हेरिटेज का सम्मान करना चाहती हैं।
वे इंडियन क्रिएटिव इंडस्ट्री को और मजबूत बनाने में मदद करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह शो उनके लिए एक इमोशनल कनेक्शन जैसा है क्योंकि यह शो उनके करियर का एक अहम हिस्सा रहा है।
प्रोमो में देखा गया एक्साइटमेंट
नए सीजन का प्रोमो दर्शकों के बीच बहुत एक्साइटमेंट पैदा कर चुका है। प्रोमो में एक दृश्य दिखाया गया है जिसमें लोग सोचते हैं कि क्या स्मृति ईरानी, जो अब राजनीति में सक्रिय हैं फिर से टीवी पर लौटेंगी?
तभी तुलसी वीरानी खुद स्क्रीन पर आती हैं और कहती हैं, “क्यों नहीं लौटूंगी? हमारा 25 साल का रिश्ता है आपसे… वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।” इस प्रोमो ने दर्शकों के बीच पुरानी यादों को फिर से जीवित कर दिया है।
क्या होगी इस बार की कहानी
नए सीजन में पुरानी कहानी के साथ-साथ कुछ नए ट्विस्ट और मोड़ जोड़े जाएंगे। शो में फैमिली ड्रामा के अलावा अब सोशल और पॉलिटिकल मुद्दों को भी दिखाया जाएगा।
पिछले सीजन के मुकाबले इस बार महज 150 एपिसोड ही दिखाए जाएंगे। 25 साल पहले ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने लगभग 1000 एपिसोड पूरे किए थे, लेकिन नया सीजन कम एपिसोड्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा।
एकता कपूर के इमोशंस
एकता कपूर ने नए सीजन को लेकर अपने इमोशंस का इजहार किया है। उनका मानना है कि तुलसी वीरानी का किरदार सिर्फ एक महिला का चेहरा नहीं, बल्कि एक सोच और भावना का प्रतीक रहा है, जो अब एक नई कहानी के साथ लौट रहा है। वह चाहती हैं कि यह शो एक नई दिशा और सोच को दर्शकों तक पहुंचाए और पुरानी यादों को फिर से ताजगी दे।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
प्रोड्यूसर एकता कपूर | टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर | ekta kapoor | tv serial producer ekta kapoor | Smriti Irani | Smriti Irani News | Smriti Irani reply