इरफान को NSD के थर्ड इयर में ‘सलाम बॉम्बे’ ​के लिए मिला था पहला मौका, डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इरफान को NSD के थर्ड इयर में ‘सलाम बॉम्बे’ ​के लिए मिला था पहला मौका, डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं

MUMBAI.बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक दिवंगत अभिनेता इरफान खान का 7 जनवरी को 56वां जन्मदिन है। उनके दुनिया से जाने के बाद भी उन्हें लोग याद करते हैं। इरफान खान के अभिनय लोगों के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था और 29 अप्रैल 2020 को कैंसर की बीमारी से उनका निधन हो गया था। इरफान खान ने अपने करियर में लगभग 70 फिल्में कीं, जिनमें हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘अग्रेंजी मीडियम’ 2020 में आई थी। इरफान खान ने सबसे पहले थिएटर ज्वाइन किया था, जिसके बाद उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। एक के बाद एक उनके हाथ हार लगी, लेकिन एक्टर ने हार नहीं मानी और फिर उन्हें काम मिलना शुरू हुआ। पहले उन्होंने टीवी सीरियल में काम किया। उन्हें पहली बार फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में काम करने का मौका मिला। जिस वक्त उन्हें ये रोल ऑफर हुआ था, उस वक्त वह एक्टिंग स्कूल में थर्ड इयर के छात्र थे। इस किरदार के लिए हां करने से पहले उन्होंने एक बार नहीं सोचा और हामी भर दी। हालांकि उनका रोल काफी छोटा था, लेकिन फिल्मी दुनिया में पैर जमाने के लिए ये छोटा सा रोल ही काफी था।



इरफान खान की बेहतरीन फिल्में 



‘मकबूल’, ‘नेमसेक’, ‘पान सिंह तोमर’ (Paan Singh Tomar) और ‘हिंदी मीडियम’ (Hindi Medium) जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के कारण इरफान खान की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में होती है। 



ये खबर भी पढ़ें...






इरफान खान के वो डायलॉग्‍स, ज‍िन्‍होंने जीते लाखों द‍िल



'हेलो भाइयों बहनों, नमस्‍कार.. मैं इरफान... मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी... ' अपनी आखिरी फिल्‍म 'अंग्रेजी मीडियम' के र‍िलीज होने से पहले बोले इरफान खान के ये श‍ब्‍द हमेशा उनके फैंस के द‍िल में गूंजते रहेंगे। वैसे तो इरफान खान की आंखे बोलती थीं, लेकिन जब इरफान अपने ही स्‍टाइल में डायलॉग मारते थे तो फैन्स का द‍िल जीत लेते थे। र‍िश्‍तों में भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क न हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं..., हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है..., बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी.. बड़ा खतरनाक होता है..., स‍िर्फ इंसान गलत नहीं होता, वक्‍त भी गलत हो सकता है..., मोहब्‍बत है इसल‍िए जाने द‍िया, ज‍िद होती तो बाहों में होती..., चोट खाया हुआ दोस्‍त दुश्‍मन से ज्‍यादा खतरनाक होता है..., ईश्‍क का एक प्रॉब्‍लम है, अगर एक की लगी तो दूसरे की भी लगनी है, कभी न कभी..., कभी कभी एक गलत ट्रेन आपको सही मंजिल तक ले जाती है..., बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत म‍िलते हैं पार्लियामेंट में..., ये शहर हमें ज‍ितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हमसे ले लेता है... आदि इरफान खान के बेहतरीन डायलॉग हैं। 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज इरफान  खान irfan khan late actor irfan khan irfan khan 56th birthday दिवंगत अभिनेता इरफान खान इरफान खान का 56वां जन्मदिन