New Update
/sootr/media/post_banners/bb446134934c9e344932cfa9f195d1433d45c477dc4c0f60c882644f02fb3373.jpeg)
MUMBAI. सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी फेमस नाम है। इन सभी की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन- फॉलोइंग है। लेकिन पिछले कुछ समये से साउथ इंडस्ट्री के सितारे बॉलीवुड एक्टर्स पर भारी पड़ रहे हैं। चाहे बात की जाए फिल्मों की या फिर टॉप एक्टर्स की लिस्ट में आने की। साउथ इंडस्ट्री के कलाकार हर मामले में आगे हो रहे है। हाल ही में इंडिया के टॉप 10 पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में से 7 नाम साउथ इंडियन एक्टर्स के हैं। जबकि सिर्फ तीन नाम बॉलीवुड एक्टर्स के हैं। बात की जाएं एक्ट्रेसेस की तो इस लिस्ट में 10 में से 6 नाम साउथ की एक्ट्रेसेस के है। वहीं 4 नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस के हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
टॉप 10 पॉपुलर एक्टर्स
- विजय
टॉप 10 पॉपुलर एक्ट्रेसेस
- सामंथा रुथ प्रभु