Washington. हॉलीवुड(holllywood) एक्टर जॉनी डेप(Johnny Depp) और उनकी EX- वाइफ एम्बर हर्ड(Amber Herd) के बीच चल रहे मानहानि केस पर अदालत(court) ने 1जून (बुधवार) को फैसला सुनाया था। ये फैसला वर्जीनिया(Virginia) की एक अदालत ने सुनाया है। फैसला जॉनी डेप के पक्ष में गया। जॉनी डेप से हार के बाद एम्बर हर्ड पर सऊदी का एक शख्स मेहरबान हुआ है। दरअसल शख्स ने एम्बर को शादी के लिए प्रपोज कर कहा कि मेरे सिवा तुम्हारा कोई नहीं है। इसलिए तुम मुझसे शादी कर लो।
शख्स ने किया शादी के लिए प्रपोज
जॉनी ने एम्बर पर मानहानि का केस दर्ज किया था। ये केस जॉनी ने 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे गए एक आर्टिकल(article) को लेकर किया था। जॉनी ने बताया था कि इस आर्टिकल को किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी एम्बर ने लिखा है। इस आर्टिकल की वजह से उनकी मानहानि हुई है। इस मामले में जॉनी डेप की जीत हुई। इसके बाद अब सऊदी अरब(Saudi Arab) के एक शख्स ने एम्बर को शादी का ऑफर दिया है।
शख्स ने एम्बर को भेजा वॉइस नोट
सऊदी अरब के इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट(instagram) पर एम्बर को एक वॉइस नोट(voice note) भेजा है। इसमें वे कह रहे है कि एम्बर अब तुम्हारे लिए सभी दरवाजे बंद हो रहे हैं। ऐसे में अब तुम्हारा ध्यान रखने के लिए कोई नहीं है। अब अगर कोई तुम्हारा ध्यान रख सकता है तो केवल मैं। अब मैंने फैसला किया है कि मैं तुमसे शादी करूंगा। भगवान हम दोनों का अच्छा करें। मैंने उस बुड्ढे से बेहतर हूं। उनका वॉइस नोट सोशल मीडिया(social media) पर तेजी से वायरल(viral) हो रहा है।
इस साल हुई थी दोनों की शादी
जॉनी डेप 2015 में अम्बर हर्ड के साथ शादी(Marriage) के बंधन में बंधे थे। मई 2016 में अम्बर हर्ड ने जॉनी डेप पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। हालांकि शादी के 2 साल बाद यानी 2017 में दोनों ने अपने रास्ते अलग(divorce) करने का फैसला लिया। अम्बर हर्ड ने डेप पर मानहानि का आरोप लगाया था।