एक्ट्रेस मधुबाला को हॉलीवुड डायरेक्टर फ्रैंक कापरा कास्ट करना चाहते थे, दिलीप कुमार से इश्क था, दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन...

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
एक्ट्रेस मधुबाला को हॉलीवुड डायरेक्टर फ्रैंक कापरा कास्ट करना चाहते थे, दिलीप कुमार से इश्क था, दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन...

MUMBAI. 23 फरवरी 2023 को आ​ज बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मधुबाला की 54वीं पुण्यतिथि है। मधुबाला ने भले ही हिंदी सिनेमा में ज्यादा काम नहीं किया, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरत आखें, दिलकश मुस्कान और कातिल अदाएं लोग भूल नहीं पाए हैं। मधुबाला ने फिल्म बसंत से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। मधुबाला की खूबसूरती के चर्चे देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक थे। कहा जाता है कि हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक फ्रैंक कापरा मधुबाला को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, मधुबाला इसके लिए राजी नहीं हुईं। 



मधुबाला के पिता चलाते थे रिक्शा



मधुबाला का जन्म 4 फरवरी 1933 में हुआ था। बचपन में उनका नाम 'मुमताज जहां देहलवी' था। उनके पिता का नाम अताउल्लाह और मां का नाम आयशा बेगम था। वो अपने पिता की 11 संतानों में पांचवीं संतान थीं। मधुबाला के पिता शुरुआती दिनों में एक मिट्टी के बर्तन बनाने वाले के साथ काम करते थे। इसके बाद उन्होंने पेशावर की एक तंबाकू फैक्ट्री में काम किया, लेकिन कुछ दिनों में ही उन्हें इस नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद उन्होंने परिवार के भरण-पोषण के लिए रिक्शा चलाना शुरू किया।



ये भी पढ़ें...






खूबसूरत एक्ट्रेस के दिल में था बचपन से छेद



अपनी अदाकारी से लाखों लोगों को दीवाना बना देने वाली मधुबाला कई बीमारियों से पीड़ित थीं। बचपन से ही उनके दिल में छेद था। इस बीमारी की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा से ज्यादा आराम की सलाह दी थी, लेकिन घर की परेशानियों के चलते उन्हें कम उम्र में ही काम शुरू करना पड़ा। दिल की बीमारी के अलावा मधुबाला को कई अन्य रोगों ने जकड़ रखा था। उनके फेफड़ों में भी समस्या थी। इसके अलावा उनके शरीर में ज्यादा खून बनने लगा था, जो नाक और मुंह से बाहर आने लगता था। साल 1954 में फिल्म चालाक की शूटिंग के दौरान मधुबाला को खून की उल्टियां होने लगीं। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी, लेकिन उन्होंने फिर भी काम जारी रखा। फिल्म मुगल-ए-आजम की शूटिंग के दौरान उनकी सेहत में ज्यादा गिरावट आने लगी। भारी जंजीरों से खुद को बांधकर उन्हें शूटिंग करनी पड़ती थी, जिसकी वजह से दिन-ब-दिन उनकी तबीयत खराब होती चली गई। मधुबाला को उनकी बीमारियों ने इस कदर जकड़ लिया था कि नौ सालों तक वो बिस्तर पर ही पड़ी रहीं। इसके बाद 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।



मधुबाला ने दिलीप से कहा था पिताजी को मना लो तो कर लूंगी शादी



मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने बताया था कि दिलीप-मधुबाला की जोड़ी को उस वक्त सबसे रोमांटिक जोड़ी कहा जाता था। दोनों एक-दूसरे से बेशुमार प्यार करते थे। मधुबाला और दिलीप कुमार फिल्म ‘तराना’ के सेट पर पहली बार मिले थे, दोनों करीब 9 साल तक रिलेशनशिप में थे। उन्होंने बताया कि लोगों का कहना है कि मधुबाला के पिता उनकी शादी के खिलाफ तो ऐसा नहीं था। हां पिता और दिलीप में कुछ आपसी दिक्कतें थी, लेकिन वह इनकी शादी के खिलाफ नहीं थे। मधुबाला और दिलीप के बीच दिक्कतें तब आई जब पिता जी ने मधुबाला को ग्वालियर जाने से रोका जहां ‘नया दौर’ की शूटिंग हो रही थी। 



पिता के मना करने के बाद जब मधुबाला ग्वालियर नहीं गई तो दिलीप काफी नाराज हो गए थे। ये बातें मधुबाला को काफी खल गई थीं और उनके पिता भी नाराज हो गए थे. हालांकि फिर भी दिलीप से शादी रचाना चाहती थीं। 1956 में फिल्म ‘मलमल’ की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार मधुबाला से मिले और कहा, ‘काजी इंतजार कर रहे हैं, चलो मेरे घर, आज शादी कर लेते हैं। ये सुनकर मधुबाला रोने लगी थीं और उन्होंने शर्त रखी कि आप पिता जी माफी मांग लो, मैं शादी कर लूंगी।  


Bollywood News फिल्म बसंत मशहूर निर्देशक फ्रैंक कापरा बॉलीवुड न्यूज बॉलीवुड एक्ट्रसे मधुबाला मधुबाला की 54वीं पुण्यतिथि film basant famous director frank capra bollywood actress madhubala madhubala 54th death anniversary
Advertisment