माधुरी दीक्षित ने एपल के सीईओ टिम कुक के साथ खाया वड़ा पाव, यूजर्स बोले- कुक भाऊ हैविंग वड़ा पाव विद मिर्ची

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
माधुरी दीक्षित ने एपल के सीईओ टिम कुक के साथ खाया वड़ा पाव, यूजर्स बोले- कुक भाऊ हैविंग वड़ा पाव विद मिर्ची

MUMBAI. बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट कर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती है। हाल ही में माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो शेयर की है। इस फोटो में माधुरी के साथ कोई और नहीं बल्कि एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक नजर आ रहे है। माधुरी और टिम कुक वड़ा पाव का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)



टिम कुक से मिलीं माधुरी 



दरअसल माधुरी ने अपने सोशल मीडिया पर टिम के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता कि मुंबई में आपका वड़ा पाव से स्वागत हो। दोनों स्माइल करते हुए वड़ा पाव का मजा ले रहे हैं। वहीं माधुरी द्वारा शेयर की गई फोटो को टिम ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने फोटो पर रिएक्ट करते हुए लिखा- शुक्रिया माधुरी दीक्षिता मुझसे मेरा पहला वड़ा पाव इंट्रोड्यूस करने के लिए, बहुत डिलीशियस था। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है। फैंस माधुरी की जमकर तारीफ कर रहे है। 




— Tim Cook (@tim_cook) April 17, 2023



ये खबर भी पढ़िए.... 







मुंबई में आज खुलेगा पहला एप्पल स्टोर 



मुंबई में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर आज यानी 18 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे ओपन होगा। इस मौके पर कंपनी के सीईओ मौजूद रहेंगे। सोमवार ( 17 अप्रैल) को एप्पल सीईओ टिम कुक आ चुके है। एप्पल के सीईओ टिम कुक सबसे पहले मुकेश अंबानी के घर पहुंचे। यहां पर उन्होंने कई बिजनेसमैन के साथ मुलाकात की। उनके साथ मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी भी नजर आए।


माधुरी ने टिम को खिलाया वड़ा पाव माधुरी- टिम की मुलाकात एप्पल के सीईओ टिम कुक टिम कुक माधुरी दीक्षित Madhuri feeds Tim Vada Pav Madhuri- Tim meet Apple CEO Tim Cook Tim Cook Madhuri Dixit