पति श्रीराम नेने के साथ अपनी शादी पर माधुरी दीक्षित बोलीं-  डॉक्टर की वाइफ होना इजी नहीं होता, लेकिन पति के काम पर गर्व 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पति श्रीराम नेने के साथ अपनी शादी पर माधुरी दीक्षित बोलीं-  डॉक्टर की वाइफ होना इजी नहीं होता, लेकिन पति के काम पर गर्व 

MUMBAI. माधुरी दीक्षित ने डॉ.श्रीराम नेने के साथ 1999 में  अरेंज मैरिज की थी। नेने पेशे से डॉक्टर हैं। शादी के बाद माधुरी अमेरिका चली गई थी। वहां पर कुछ समय तक रहने के बाद वह इंडिया वापस लौट आईं थी। कपल के दो बेटे हैं। हाल ही में माधुरी ने पति नेने के यूट्यूब चैनल पर अपनी शादी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की पत्नी होना आसान नहीं होता है। अकेले बच्चों को देखना पड़ता है, स्कूल छोड़ने से लेकर सब कुछ करना पड़ता है।




View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)



नेने के साथ अपना शादी पर बोली माधुरी 



नेने के यूट्यूब चैनल पर माधुरी ने बताया कि वह दिन हो रात हो या फिर कॉल शेड्यूल हो। कभी- कभी आपकी हर दूसरे दिन कॉल, कभी कभी आप ऐसे होते हैं कि जैसे शायद एक दिन छोड़ दे और आप कॉल पर ही लगे हुए हो। पति के बाहर होने से आप ही अकेले होते हैं, जो बच्चों की देखभाल करते हैं, उन्हें स्कूल लेकर जा रहे हैं। स्कूल से उन्हें वापस ला रहे हैं। इस तरह की चीजें कर रहे हैं। इसके अलावा कई बार कुछ जरूरी हो रहा होता है और आप वहां नहीं होते हैं, क्योंकि उस दौरान आप अस्पताल में किसी की देखभाल कर रहे होते हैं। कभी कभी मैं खुद बीमार होती हूं और आपको किसी और की देखभाल करती पड़ती हैं। जब मैं आपको देखती हूं कि आप अपने मरीजों को लेकर काफी चिंतन करते हैं। आप उनके लिए लड़ रहे होते हैं। मैं जानती हूं कि आप काम दिल से करते हैं। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>




View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)



ये खबर भी पढ़िए...






शादी को बताया प्यार भरा सफर



एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मुझे नेन के काम पर बहुत गर्व महसूस होता है। वह हमेशा ध्यान में रखते है कि बच्चों की हमेशा केयर की जाए। हमेशा प्यार को फील किया जाए और सभी की केयर हो। शादी के बाद मैंने अपनी लाइफ को जिया है क्योंकि हम बाहर गए, हमने बहुत ट्रैवल किया है और हमने बहुत सारे गेम्स खेले हैं, जो कि इससे पहले मैंने कभी नहीं किया है। जबकि नेने ने माधुरी को लेकर कहा कि इस तरह  का लाइफ पार्टनर होना चाहिए जो आपसे प्यार करता हो और आपकी केयर करता हो। फिर चाहे कुछ भी हो जाए। 




View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)


Madhuri said a heart touching thing for her husband Madhuri Dixit spoke on marriage with Nene Shriram Nene माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit माधुरी ने पति के लिए कही दिल छूने वाली बात नेने संग शादी पर बोली माधुरी दीक्षित श्रीराम नेने