ईस्टर पर महाठग सुकेश ने जैकलीन के लिए लिखा प्यार भरा नोट, कहा- मेरी बेबी, मेरी बोम्मा, इस दुनिया में आपसा सुंदर कोई नहीं 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ईस्टर पर महाठग सुकेश ने जैकलीन के लिए लिखा प्यार भरा नोट, कहा- मेरी बेबी, मेरी बोम्मा, इस दुनिया में आपसा सुंदर कोई नहीं 

MUMBAI. महाठग सुकेश चंद्रशेखर मीडिया की सुर्खियों में लगातार बना हुआ है। सुकेश तिहाड़ जेल में बंद है उसपर 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। सुकेश जेल से कई बार जैकलीन फर्नांडिस के लिए प्यार भरा नोट लिख चुका है। अब एक बार फिर सुकेश ने जैकलीन के लिए लव लेटर भेजा है। इस लव लेटर में उसने जैकलीन को ईस्टर की बधाई दी है। इस लेटर में सुकेश ने अपनी सारी फिलिंग्स को बयां करते हुए एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दी है।



सुकेश ने भेजा स्पेशल खत 



दरअसल सुकेश ने जैकलीन को ईस्टर की शुभकामनाएं दी हैं। लेटर में लिखा है- मेरी बेबी, मेरी बोम्मा, जैकलीन बेबी ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह साल के आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है और आपको ईस्टर एग्स बहुत पसंद है। मैं उन्हें और आपको दोनों को बहुत मिस कर रहा हूं। मैं आपके अंदर के उस बच्चे को देखने के लिए बेताब हूं जो अंडो को तोड़ कर उसके अंदर कैंडिस डाला करता है। आप कितनी प्यारी और खूबसूरत हो। इस दुनिया में आपसा सुंदर और कोई नहीं है। आई लव यू, माय बेबी।” तुम और मैं हमेशा के लिए एक साथ आने के लिए बने हैं। मेरी फॉरएव। 



ये खबर भी पढ़िए...






जेल में हैं सुकेश



सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्य आरोपी हैं। उनपर आरोप है कि उसने राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों से पैसे वसूलने और कथित रूप से फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया।


ईस्टर पर जैकलीन को लेटर जैकलीन लव लेटर Bollywood News जैकलीन फर्नांडिस easter letter to jacqueline jacqueline love letter mahatug sukesh बॉलीवुड न्यूज Jacqueline Fernandez महाठग सुकेश