MUMBAI. प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरें है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। मेकर्स ने मूवी के सिनेमाघरों में दस्तक देने में बदलाव क्यों किया है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि अब ये फिल्म 2023 की गर्मियों में रिलीज होगी। बता दें
पहले ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होनी थी। हालांकि अब इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है।
मेकर्स ने क्यों बदली फिल्म की रिलीड डेट
जानकारी के मुताबिक जिस हफ्ते में 'आदिपुरुष' रिलीज होने वाली है, उसी हफ्ते में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' और नंदमुरी बालकृष्णन स्टारर 'वीरा सिम्हा रेड्डी' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही थलापति विजय की फिल्म 'वारिसू' भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स को डर है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 'आदिपुरुष' को उतना रिस्पॉन्स और स्क्रिन्स नहीं मिल पाएंगे। इसलिए उन्होंने फिल्म की तारीख बदलने का ही फैसला लिया है।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म रामायण पर आधारित है। फिल्म 2023 को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह नजर आएंगे। फिल्म के किरदारों को देख लोग ओम राउत को खरी-खोटी सुना रहे हैं। फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान के रोल में नजर आए हैं। कृति सीता के किरदार में नजर आएंगी। राम के रोल में प्रभास तो रावण के रोल में सैफ दिखाई देंगे। आदिपुरुष को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।
प्रभास को 100cr, सैफ को 12 करोड़
जानकारी के मुताबिक प्रभास को इस फिल्म के लिए मेकर्स ने मोटी रकम दी है। प्रभास ने इस फिल्म के लिए 100-150 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। सैफ अली खान इस फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जबकि कृति ने केवल 3 करोड़ रुपए चार्ज किए। वहीं सनी सिंह ने 1.5 करोड़ रुपए चार्ज किए है। फिल्म का बजट 500 करोड़ है।