गाने ''तेरा की ख्याल'' में मलाइका और गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, बॉयफ्रेंड अर्जुन भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
गाने ''तेरा की ख्याल'' में मलाइका और गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, बॉयफ्रेंड अर्जुन भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए 

MUMBAI.  हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का गाना 'तेरा की ख्याल' रिलीज हुआ है। इस गाने में मलाइका और गुरु की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे है। इस गाने में मलाइका अपने डांस और किलर लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं। यहां तक कि बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने भी इस गाने के लिए मलाइका और गुरु को सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट की है।



बॉयफ्रेंड अर्जुन ने भी किया सपोर्ट



गाने तेरा की ख्याल के फर्स्ट हाफ में मलाइका ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं, सेकंड हाफ में मलाइका सिल्वर शिमरी ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। बता दें, तेरा की ख्याल गाने में गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी है। जबकि रॉयल मान ने इस गाने को लिखा है। इसे बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। अर्जुन ने भी इस गाने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट की है। पोस्ट शेयर कर उन्होंने   लिखा- इस गाने को प्यार करो।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



ये खबर भी पढ़िए....







इतने साल बाद म्यूजिक वीडियो में नजर आने पर बोलीं एक्ट्रेस



गाने की लॉन्चिंग के दौरान मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें  मलाइका किसी म्यूजिक वीडियो में काफी समय के बाद नजर आई हैं। काफी समय के बाद किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आने के सवाल पर उन्होंने बताया कि अगर मैं बहुत ज्यादा नजर आने लगी तो मेरा डिमांड उतना नहीं होगा और लोग मुझे देखना मिस नहीं करेंगे।


Malaika-Guru tremendous chemistry मलाइका अरोड़ा song Tera Ki Khayal Malaika-Guru song Malaika Arora Guru Randhawa मलाइका-गुरु की जबरदस्त केमिस्ट्री गाना तेरा की ख्याल मलाइका-गुरु का गाना गुरु रंधावा